Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साबरमती की तर्ज पर तवी किनारों को विकसित करने का प्रोजेक्ट शुरू, तवी नदी पर बने पांचों पुल रात में जगमगाएंगे

    By Vikas AbrolEdited By:
    Updated: Sun, 03 Apr 2022 12:50 PM (IST)

    पुलों का जगमगाने के लिए विशेष ट्रांसफार्मर बिजली बैकअप बनाया जाना है। करीब 10 धंटे का बैकअप बनाया जाना है। बिजली बंद रहने की सूरत में भी पुलों की बिजली चलती रहेगी। पुलों की यह लाइटनिंग तवी नदी में कृत्रिम झील बन जाने पर शहर का मुख्य आकर्षण बन जाएगी।

    Hero Image
    श्रीनगर शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत की गई पुल की लाइटनिंग।

    जम्मू, जागरण संवाददाता : वर्षों से प्रदूषण का संताप झेल रही शहर की जीवनदायिनी सूर्यपुत्री तवी नदी के दिन अब फिरने वाले हैं। आस्था का केंद्र रही तवी स्मार्ट सिटी बन रहे जम्मू शहर का मुख्य आकर्षण का केंद्र बनने जा रही है। तवी किनारों को गुजरात की साबरमती की तर्ज पर विकसित करने का प्रोजेक्ट शुरू हो चुका है तो शहर में इस पर बने पांचों पुलों को जगमगाने का प्रोजेक्ट भी तैयार कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस प्रोजेक्ट के तहत तवी नदी पर शहर के आसपास बने सभी पांचों पुलों की लाइटनिंग की जानी है। रंग-बिरंगी लाइटों से पुलों को इस तरह सजाया जाएगा कि अंधेरा होते ही यह खूबसूरत रोशनी से जगमगा उठेंगे। बिक्रम चौक, भगवती नगर, गुज्जर नगर और सिद्धड़ा में बने यह पुल दूर से लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेंगे। इससे पहले श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड भी श्रीनगर में पुलों की लाइटनिंग कर चुका है। श्रीनगर में अब्दुल्ला पुल, लाल मंडी पुल और बडशाह पुल की लाइटनिंग का काम किया गया है।

    बिजली बैकअप

    पुलों का जगमगाने के लिए विशेष ट्रांसफार्मर और बिजली बैकअप बनाया जाना है। करीब 10 धंटे का बैकअप बनाया जाना है। इससे बिजली बंद रहने की सूरत में भी पुलों की बिजली चलती रहेगी। पुलों की यह लाइटनिंग तवी नदी में कृत्रिम झील बन जाने पर शहर का मुख्य आकर्षण बन जाएगी। किसी भी पुल से गुजरते समय दूसरे पुल और तवी के पानी में रंग-बिरंगी लाइटनिंग दिखेगी।

    पुलों के पिल्लर और रेलिंग पर होगा काम

    तवी नदी के पुलों के नीचे बने पिल्लर के पास रंग-बिरंग लाइटें लगाई जाएंगी। इनके जगने पर यह पिल्लर रंग-बिरंगी लाइटों में दिखेंगे। इतना ही नहीं पुलों पर लगी रेलिंग के आसपास के क्षेत्रों में भी लाइटें लगाई जाएंगी। इतना ही नहीं पुलों पर स्मार्ट पोल लगाकर हाईमास्ट लाइटें भी जलेंगी जो पुलों को खूबसूरती प्रदान करेंगी।

    मेयर चंद्र मोहन गुप्ता का कहना है कि पहले तवी नदी पर चार पुलों के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया गया था। अब पांचों पुलों को इसके अधीन लाया गया है। जल्द ही प्रोजेक्ट शुरू होगा। तवी नदी के पानी में रंग-बिरंगी लाइटें भी पुलों से पड़ेंगी तो खूबसूरती हर किसी को आकर्षित करेगी। बाग-ए-बाहू अौर बाहूफोर्ट को पहले ही लाइटनिंग प्रोजेक्ट के तहत शुरू कर दिया गया है। दूर से देखने पर शहर जगमगाता नजर आएगा। इससे जम्मू शहर की खूबसूरती को चार चांद लगेंगे।