Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैरिकेड को लेकर दो ग्रुप आमने-सामने

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 10 Feb 2018 08:28 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, सांबा : सांबा के मुख्य चौक में जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए बैरिकेड को लेकर

    बैरिकेड को लेकर दो ग्रुप आमने-सामने

    संवाद सहयोगी, सांबा : सांबा के मुख्य चौक में जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए बैरिकेड को लेकर दो ग्रुप आमने-सामने आए हैं। यहां एक ओर व्यापार मंडल इन बैरिकेड को हटाने की मांग कर रहा है और वहीं दूसरा ग्रुप जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए इन बैरिकेड का समर्थन कर रहा है। इन बैरिकेड का समर्थन करने वाले लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की कि इन बैरिकेड को हटाने से पहले मुख्य चौक पर लगने वाले जाम की स्थिति से निपटने के लिए कोई ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजपूत सभा के प्रधान कैप्टन इंद्र सिंह ने कहा कि जबसे मुख्य चौक पर बैरिकेड लगे हैं तभी से मुख्य चौक पर लगने वाले जाम से छुटकारा मिला है। उन्होंने कहा कि यहां पर आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से भी छुटकारा मिला है इसलिए अगर प्रशासन ने बैरिकेड उठाने हैं तो उससे पहले मुख्य चौक पर लगने वाले जाम से निपटने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके साथ जिला प्रशासन द्वारा जो क्रॉसिंग नए बस अड्डे व सब्जी मंडी के पास बनाई गई हैं वहां पर जाम न लगे और लोगों की सुविधा के लिए अहम कदम उठाए जाएं। दूसरी ओर व्यापार मंडल बैरिकेड हटाने की मांग कर रहा है।

    ------------