Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu : बेबाक पत्रकारिता करें, राजद्रोह और राष्ट्रद्रोह पर रहें सजग: प्रफुल्ल केतकर

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 13 Jun 2022 07:58 AM (IST)

    जम्मू कश्मीर में राष्ट्रहित को केंद्र में रखें पत्रकार कार्यक्रम में दैनिक जागरण के मुख्य उप संपादक सुमित शर्मा समेत कई पत्रकारों को सम्मानित किया गया। त्रिकुटा संवाद केंद्र की ओर से प्रफुल्ल केतकर को माता वैष्णो देवी का चित्र भेंट किया गया।

    Hero Image
    तकनीक की मदद से पत्रकारिता को और कारगर बनाया जा सकता है।

    जम्मू, जागरण संवाददाता : देश में अभिव्यक्ति की आजादी पर मीडिया एवं इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उठाए जाने वाले सवालों पर आर्गनाइजर पत्रिका के संपादक प्रफुल्ल केतकर ने कहा कि मीडिया जगत से जुड़े पत्रकारों, नागरिकों, विचारकों, प्रवक्ताओं को राजद्रोह और राष्ट्रद्रोह में अंतर समझना होगा। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी सभी को है, लेकिन यह ध्यान रखने की जरूरत है कि हम बोलते समय आवेश में राजद्रोह की भाषा तो नहीं बोलने लगते हैं। विश्व के पहले पत्रकार महर्षि नारद की जयंती के उपलक्ष्य पर त्रिकुटा संवाद केंद्र की ओर से प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे आर्गनाइजर के संपादक प्रफुल्ल केतकर ने ये बातें कहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केतकर ने कहा कि महर्षि नारद को पत्रकारों का इष्ट माना गया है। देश में सबसे पहली पत्रिका के प्रकाशन के समय उनका चित्र प्रकाशित किया गया था। महर्षि नारद हमेशा सूचना प्रदान करते थे ताकि आने वाले घटनाक्रम का पता चले और उसके परिणाम चाहे बाद में जो भी निकले। मौजूदा परिवेश में जरूरी है कि समाचार लिखते समय उसकी सत्यता और उसके विमर्श के बारे में जाना जाए। महर्षि नारद द्वारा रचित ग्रंथ के तीन मूल मंत्रों को अपनाने की जरूरत है ताकि घटनाक्रम पर पाठकों अथवा दर्शकों को अवगत करवाया जा सके।

    प्रफुल्ल केतकर ने कहा कि अमेरिका के ट्विन टावर पर हुए हमले के बाद घायलों एवं मृतकों के बारे में ज्यादा नहीं दिखाया गया, लेकिन बाद में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं, भारत में अक्सर आतंकी हमलों में इस ढंग से रिपोर्टिंग की जाती है कि सब कुछ दिखा दिया जाता है। इसका लाभ आतंकियों को मिलता है। टीवी चैनलों, अखबारों एवं इंटरनेट मीडिया में रिपोर्टिंग करते समय सरकार की निंदा करना ठीक है, लेकिन इसे अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर राजद्रोह तक पहुंचा देना सही नहीं है। इसको लेकर सजग रहना होगा। वहीं, मुख्य अतिथि सुदर्शन कुमार ने कहा कि तकनीक के इस्तेमाल से फर्जी समाचारों से बचा जा सकता है। तकनीक की मदद से पत्रकारिता को और कारगर बनाया जा सकता है।

    जम्मू कश्मीर में राष्ट्रहित को केंद्र में रखें पत्रकार: कार्यक्रम में दैनिक जागरण के मुख्य उप संपादक सुमित शर्मा समेत कई पत्रकारों को सम्मानित किया गया। त्रिकुटा संवाद केंद्र की ओर से प्रफुल्ल केतकर को माता वैष्णो देवी का चित्र भेंट किया गया। कार्यक्रम में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन डीआरडीओ के पूर्व महानिदेशक सुदर्शन कुमार मुख्य अतिथि थे।

    कार्यक्रम की अध्यक्षता त्रिकुटा संवाद केंद्र के अध्यक्ष डा. सत्यदेव गुप्ता ने की। इस अवसर पर आरएसएस के प्रांत संघचालक डा. गौतम मैंगी, संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख दीपक शर्मा, सह प्रांत प्रचार प्रमुख डा. विवेक महाजन भी उपस्थित थे। कार्यक्रम से पहले पूर्व पत्रकार अशोक पहलवान को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। अशोक पहलवान का गत दिवस निधन हो गया था। डा. मैंगी ने मीडिया के लोगों को जम्मू कश्मीर में राष्ट्रहित को केंद्र में रखकर काम करने की जरूरत बताई।