Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Power Supply Affect: आज से 28 तक जम्मूु के कई इलाकों में प्रभावित रहेगी बिजली आपूर्ति, JPDCL के चीफ इंजीनियर ने दी सूचना

    By rahul sharma Edited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Sun, 21 Jan 2024 06:29 AM (IST)

    जेपीडीसीएल जम्मू के चीफ इंजीनियर ने सूचना दी है कि 23 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक जम्मू के ज्यौड़ियां ट्रोटी मुट्ठी मारिया बकोर जबकि 23 जनवरी को चांद नगर वेयर हाउस कृष्णा नगर ज्यूल टांडा मीरां साहिब सिंबल कोटली दरसोपुर त्रिशूल बाटल में सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।

    Hero Image
    आज से एक हफ्ते तक जम्मु के कई इलाकों में प्रभावित रहेगी बिजली आपूर्ति (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जम्मू। Power Supply Will Affected In Jammu For A Week: चीफ इंजीनियर जेपीडीसीएल (JPDCL) जम्मू ने सूचित किया है कि 23 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक जम्मू के ज्यौड़ियां, ट्रोटी, मुट्ठी, मारिया, बकोर जबकि 23 जनवरी को चांद नगर, वेयर हाउस, कृष्णा नगर, ज्यूल, टांडा, मीरां साहिब, सिंबल, कोटली, दरसोपुर, त्रिशूल बाटल में सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां भी रहेगी बिजली गुल

    इसी तरह, अब्दुल्लियां, कांग, कोरोटोना में बिजली आपूर्ति 23 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे, 24 जनवरी को अब्दुल्लियां, बीएसएफ, कडयाल बड़ेयाल ब्राह्मणा में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक, 25 जनवरी को सिंबल, कुल्लियां में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

    ये भी पढे़ं- राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार पलटने से एएसआई की मौत, परिवार में छाया शोक का माहौल

    रामबन और कठुआ में प्रभावित रहेगी बिजली आपूर्तिजिला रामबन के संगलदान, मैत्रा, असर, त्रुंगल और आसपास के इलाकों में 21, 23, 24, 25, 27 और 28 जनवरी को सुबह 9 बजे से शाम 5.30 बजे तक बिजली गुल रहेगी।

    इस बीच सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर (वितरण) जेपीडीसीएल ओएंडएम सर्कल कठुआ ने सूचित किया है कि जिला सांबा के कन्हाल-1, कन्हाल-2, उद्योग- 1 और इसके आसपास के क्षेत्रों में 21 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक जबकि रायपुर, बसंतर फीडर और उसके आसपास के इलाकों में 21 जनवरी के दिन ही सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

    ये भी पढ़ें- रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सजने लगा वैष्णो देवी भवन, प्रमुख मंदिरों में होगा दीपोत्सव