जम्मू के इन क्षेत्रों में आज बिजली रही गुल, निपटा लें जरूरी काम
जम्मू पावर डेवलपमेंट कारपोरेशन लि ने कहा है कि रविवार को विभिन्न क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। घो मंहासा मढ़ गजनसू व आसपास के इलाकों में रविवार को बिजली सुबह 7 बजे से सुबह 11 बजे तक बंद रहेगी।

जम्मू,जागरण संवाददाता। जम्मू पावर डेवलपमेंट कारपोरेशन लि ने कहा है कि रविवार को विभिन्न क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। घो मंहासा, मढ़, गजनसू व आसपास के इलाकों में रविवार को बिजली सुबह 7 बजे से सुबह 11 बजे तक बंद रहेगी।
इसी तरह खौड़, पहाड़ीवाला, जोगान क्षेत्र में सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इसी तरह से कठुआ में लोगेट क्षेत्र में सुबह 7 बजे से सुबह 11 बजे तक बिजली बंद रहेगी। जबकि 6 जून को सलन, परांजली, मेला, पगोशा चक क्षेत्र में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली की आपूर्ति नही हो पाएगी।
बागवानी निदेशक ने बैठक ली
जम्मू: बागवानी विभाग के निदेशक राम सवक ने बागवानी अधिकारियों की बैठक ली और 2022-23 में चलाई जाने वाली योजनाओं पर चर्चा की। वहीं इन योजनाओं को बखूबी से लागू किए जाने पर जोर दिया गया। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर बारीकी से चर्चा की गई। अधिकारियों से कहा गया कि वे अपने लक्ष्य को निर्धारित करें और सरकारी योजनाओं को बागवानों तक पहुंचाए।
टायलेट कांप्लेक्स खुला
जम्मू: गाडीगढ़ के वार्ड न.73 के पार्षद प्रो.युद्धवीर सिंह ने चक सरदार अतर सिंह में टायलेट कांप्लेक्स का उद्घाटन किया। इसकी लंबे समय से मांग हो रही थी और अब यह कांप्लेक्स लोगों को समर्पित कर दिया गया। यह कार्य तीन लाख रुपये की लागत से पूरा किया गया। इस मौके पर आसपास क्षेत्र के कई लोग उपस्थित थे और उन्होंने भी मांग की कि इस तरह की सुविधाएं उनके क्षेत्र में भी होनी चाहिए।
पार्षद ने लोगों की बातों को गंभीरता से लिया और पूरा करने का आश्वासन दिया। वहीं स्थानीय लोगों ने बनाए गए टायलेट कांप्लेक्स के लिए पार्षद का आभार जताया। पार्षद प्रो. युद्धवीर सिंह ने कहा कि लोगों को जरूरी सुविधाएं मिले, इसके लिए उनके हर संभव प्रयास रहते हैं। जो कुछ उनसे हो पड़ेगा, वे जरूर करेंगे। मौके पर मनी राम, चरणदास, हंसराज, दलवीर सिंह, जगदीश राज, कुलभूषण सिंह, रजत चिब, रामपाल, कुलभूषण भाऊ उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।