पावरग्रिड अंतर क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज
जागरण संवाददाता जम्मू पावरग्रिड अंतर क्षेत्रीय तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का वीरवार को

जागरण संवाददाता, जम्मू : पावरग्रिड अंतर क्षेत्रीय तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का वीरवार को जम्मू विश्वविद्यालय के इंडोर जिम्नेजियम हाल में आगाज हुआ। प्रतियोगिता में पावरग्रिड के विभिन्न क्षेत्रों की 11 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता लीग कम नाकआउट आधार पर हो रही है।
प्रतियोगिता की शुरुआत आज भव्य उद्घाटन समारोह के साथ हुई। टूर्नामेंट का उद्घाटन कार्यकारी निदेशक एनआरटीएस कैलाश राठौर, सीनियर जीएम सीएंडएम शिव ज्योति शर्मा, वरिष्ठ महाप्रबंधक वाणिज्यिक शाम सुंदर चौधरी, विनोद पी बक्सला महाप्रबंधक मानव संसाधन, केवी संपत कुमार जीएम, वित्त और पावरग्रिड की मौजूदगी में किया गया। इस दौरान जम्मू विश्वविद्यालय और जम्मू कश्मीर खेल परिषद के कई अधिकारी भी उपस्थित रहे।
कार्यकारी निदेशक एनआरटीएस कैलाश राठौर और दूसरे वरिष्ठ अधिकारी सभी टीमों के खिलाड़ियों से मिले। इससे पहले सभी टीमों ने अपने-अपने ध्वज के साथ मार्च पास्ट किया। राठौर ने सभी टीमों से खेल भावना से खेलते हुए बेहतर से बेहतर खेल का प्रदर्शन करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि पावरग्रिड नियमित खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करती रहती है। स्थानीय खिलाड़ियों के प्रोत्साहन में भी कोई कसर नहीं छोड़ती। उनके लिए भी समय-समय पर प्रतियोगिताएं करवाई जाती हैं। एनआर-2 व डब्ल्यूआर-1 टीमें पूल में शीर्ष पर : वीरवार को एनआर-2 और डब्ल्यू आर-1 की टीमें दो-दो मैच जीत कर पूल में शीर्ष पर बनी हुई हैं। पूल बी में एनआर-1 तीन मैच जीत कर सबसे आगे चल रही थीं। खेले गए सभी मुकाबले जोरदार रहे। गुरजिद्र सिंह, खजान सिंह, मिकपाल बजिया, खेम चंद, बलेंद्र सिंह, अनिल कुमार यादव विभिन्न मैचों में मैन आफ द मैच रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।