Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू संभाग में 24 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना, बाढ़-भूस्खलन की चेतावनी, सतर्क रहने की सलाह

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 06:56 PM (IST)

    मौसम विभाग ने जम्मू संभाग में वीरवार तक मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी है। नदी-नालों में जलस्तर बढ़ने और भूस्खलन की आशंका जताई गई है जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जम्मू जिले में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहा। अगले 24 घंटों में जम्मू कश्मीर के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी रहेगा।

    Hero Image
    26 जुलाई के बाद मौसम में सुधार होने की संभावना है।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। मौसम विभाग ने जम्मू संभाग में वीरवार तक मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने व भूस्खलन की चेतावनी भी जारी की गई है।

    विभाग की ओर से वीरवार तक के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है जिसमें कुछ स्थानों पर भारी बारिश, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने, भूस्खलन व बाढ़ की संभावनाएं शामिल रहती है।

    मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना अनुसार वीरवार तक जम्मू संभाग के विभिन्न हिस्सों में 30 से 40 एमएम बारिश की संभावना जताई गई है। विभाग के अनुसार 26 जुलाई के बाद मौसम के कुछ साफ होने की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू संभाग के सभी दस जिलों व कश्मीर के बारामूला व अनंतनाग में ओरेंज अलर्ट रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच मंगलवार को भी जम्मू में रूक-रूक कर बारिश का सिलसिला जारी रहा और जम्मू में दिन का अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहा। मंगलवार को जम्मू जिले में दिन का अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि सामान्य से 6.2 डिग्री सेल्सियस कम था।

    न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस कम रहा। बुधवार को भी अधिकतम तापमान 27 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है।

    रुक-रुक कर हो रही बारिश से धान की फसल को पहुंचा लाभ

    पिछले कुछ दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे किसानों को उस समय रात मिली जब क्षेत्र में सोमवार रात को रुक-रुक कर बारिश होती रही और किसानों के खेतों में काफी पानी भी जमा हो गया। ज्ञात रहे की नहर में भी पानी बंद होने के कारण किसान बारिश की ही उम्मीद लगाए हुए थे और अब जब बारिश हो गई है तो किसानों की धान की फसल खेतों में काफी पानी जमा हो गया और जिन किसानों ने अभी तक अपनी दान की फसल नहीं लगाई थी।

    वह किस भी अब खेतों में पानी होने के कारण फसल लगाने में पूरी तरह से जुट गए हैं। किसान जागर सिंह, गुलजार सिंह सरदारी लाल प्रेम कुमार पाल सिंह आदि का कहना है कि क्षेत्र में बहने वाली रणबीर नहर से निकल गई माइनर नहर में भी बाराबंदी के कारण पानी बंद था जिसके कारण उनकी फसल सूखने के कगार पर पहुंच गई थी लेकिन भगवान ने उनकी सुन ली और सोमवार रात को रुक-रुक कर काफी अच्छी बारिश होती रही इसके अलावा कहीं पर तो ज्यादा बारिश हुई जिसके कारण उनके खेत का पानी से पूरी तरह से लबालब हो गए हैं और इसका धान की फसल को काफी फायदा मिलेगा।

    जम्मू जिले में बारिश की संभावना

    बुधवार : 30 एमएम

    वीरवार : 20 एमएम

    सांबा जिले में बारिश की संभावना

    बुधवार : 25 एमएम

    वीरवार : 20 एमएम

    कठुआ जिले में बारिश की संभावना

    बुधवार : 30 एमएम

    वीरवार : 25 एमएम

    रियासी जिले में बारिश की संभावना

    बुधवार : 30 एमएम

    वीरवार : 20 एमएम

    राजौरी जिले में बारिश की संभावना

    बुधवार : 35 एमएम

    वीरवार : 20 एमएम

    पुंछ जिले में बारिश की संभावना

    बुधवार : 25 एमएम

    वीरवार : 15 एमएम

    ऊधमपुर जिले में बारिश की संभावना

    बुधवार : 30 एमएम

    वीरवार : 20 एमएम

    रामबन जिले में बारिश की संभावना

    बुधवार : 20 एमएम

    वीरवार : 15 एमएम

    डोडा जिले में बारिश की संभावना

    बुधवार : 20 एमएम

    वीरवार : 15 एमएम

    किश्तवाड़ जिले में बारिश की संभावना

    बुधवार : 25 एमएम

    वीरवार : 15 एमएम