Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Poonch terror Attack: सैन्य वाहन पर घात लगाकर हुआ था आतंकी हमला, पांच जवान बलिदान, PAFF ने ली जिम्मेदारी

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Thu, 20 Apr 2023 10:46 PM (IST)

    जम्मू-पुंछ हाईवे पर संगयोट क्षेत्र में गुरुवार दोपहर बाद तेज वर्षा के कारण कम दृश्यता का फायदा उठाते हुए आतंकियों ने एक सैन्य वाहन पर घात लगाकर हमला किया। इस हमले में पांच जवान बलिदान और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

    Hero Image
    सैन्य वाहन पर घात लगाकर हुआ था आतंकी हमला, पांच जवान बलिदान, PAFF ने ली जिम्मेदारी

    पुंछ, जागरण संवाददाता : जम्मू-पुंछ हाईवे पर संगयोट क्षेत्र में गुरुवार दोपहर बाद तेज वर्षा के कारण कम दृश्यता का फायदा उठाते हुए आतंकियों ने एक सैन्य वाहन पर घात लगाकर हमला किया। इस हमले में पांच जवान बलिदान और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमले के बाद सैन्य वाहन में आग लग गई और आतंकी भाग निकले। घायल जवान को राजौरी के सैन्य अस्पताल पहुंचाने के साथ पुंछ के भंबर गली (बीजी) हाईवे से आगे वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया। इसके साथ सेना ने पूरे क्षेत्र को घेर कर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

    भाटाधुलियान जंगल में कई बार हो चुकी है मुठभेड़

    सेना ने आतंकी हमले की पुष्टि कर दी है। पुंछ के संगयोट में जिस जगह यह धमाका हुआ, इससे मात्र दो से तीन किलोमीटर की दूरी पर भाटा धुलियान जंगल है। यह वही जंगल है, जहां कई बार आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो चुकी है। इस जंगल में कई बार आतंकियों के छिपे होने की सूचनाएं भी मिलती रही हैं। सेना ने इस जंगल को कई बार खंगाला भी, लेकिन कभी आतंकियों का सुराग नहीं मिला।

    जानकारी के अनुसार, आतंकरोधी अभियानों के लिए तैनात सेना की राष्ट्रीय राइफल के जवानों का एक वाहन दोपहर करीब तीन बजे बीजी से पुंछ की तरफ जा रहा था। उस समय क्षेत्र में तेज वर्षा हो रही थी, जिससे दृश्यता काफी कम थी।

    डॉक्टरों ने पांच जवानों को बलिदानी घोषित किया

    आतंकियों ने इसी का लाभ उठाया और संगयोट क्षेत्र में हमले के लिए घात लगाकर बैठ गए। जैसे ही वाहन वहां पहुंचा, आतंकियों ने उसपर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। जवान जब तक संभलते आतंकियों ने ग्रेनेड दागे, जिससे वाहन में भीषण आग लग गई। सूत्रों के अनुसार, आतंकियों ने सैन्य वाहन पर राकेट लांचर भी दागा था।

    वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों के साथ सेना के जवान भी मौके पर पहुंच गए। सभी ने मिलकर राहत अभियान चलाकर जवानों को पास के सैन्य अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने पांच जवानों को बलिदानी घोषित किया, जबकि एक को राजौरी के सैन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

    भाटा धुलियान रहा है आतंकियों का गढ़ 

    • 10 अक्टूबर 2021 : पुंछ के भाटा बलिया से सटे चमरेड़ के जंगल में आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया था, जिसमें सेना के पांच जवान बलिदान हुए थे।
    • 15 अक्टूबर 2021 : भाटा धुलियान जंगल में सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना के चार जवान बलिदान हो गए थे। इसके बाद सेना ने बड़े पैमाने पर अभियान चलाया था। कोई आतंकी न मिलने पर ऑपरेशन को 21 दिन बाद समाप्त कर दिया गया था।
    • नवंबर 2022 : भाटा धुलियान में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सेना ने बड़ा अभियान चलाया गया था। आतंकियों को पकड़ने के लिए ड्रोन की भी मदद ली गई थी, लेकिन कोई हाथ नहीं लगा था।

    जी-20 बैठक को निशाना बनाने की तैयारी

    आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) के प्रवक्ता तनवीर अहमद राथर ने इंटरनेट मीडिया पर एक बयान जारी कर हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कश्मीर में जी-20 बैठक को भी निशाना बनाने की गीदड़भभकी दी है। यह आतंकी संगठन कुछ वर्ष पहले ही जम्मू-कश्मीर में सक्रिय हुआ है। पीएएफएफ को जैश और अल-बदर का हिट स्क्वाड माना जाता है। इसमें हरकत और तहरीकुल मुजाहिदीन के अलावा हिजबुल के कुछ नए आतंकी भी शामिल बताए जाते हैं।