Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमलावरों की तलाश में पुलिस की जगह-जगह छापेमारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 03 Dec 2020 05:00 AM (IST)

    संवाद सहयोगी रामगढ़ रडवां खुर्द गांव में स्थानीय युवक पर हुए कातिलाना हमले के खिलाफ जिन ...और पढ़ें

    Hero Image
    हमलावरों की तलाश में पुलिस की जगह-जगह छापेमारी

    संवाद सहयोगी, रामगढ़ : रडवां खुर्द गांव में स्थानीय युवक पर हुए कातिलाना हमले के खिलाफ जिन दो युवकों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज है, उनकी तलाश के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है। हालांकि इस छापेमारी अभियानों में अभी तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी, लेकिन अभियुक्तों को दबोचने के लिए पुलिस हर भरसक प्रयास कर रही है। हमलावर युवकों के पुलिस हिरासत में आने के बाद ही इस हमले के सही कारणों का पता चल पाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि पिछले मंगलवार को दोपहर में रडवां खुर्द के बाहरी क्षेत्र में दो युवकों ने स्थानीय युवक केशव शर्मा पुत्र कृष्णलाल पर तेजधार हथियारों से हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाए गए घायल युवक के बयान के आधार पर उसने गांव तरिडियां निवासी युवक रवि कुमार पुत्र मोहन चौधरी तथा सहजादपुर गांव निवासी युवक सोनू पुत्र गुड्डी को हमलावर करार दिया था। घायल युवक के बयानों के आधार पर थाना रामगढ़ में पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी आगे की पड़ताल शुरू कर दी थी। वहीं बुधवार के दिन भी रामगढ़ पुलिस हमलावर युवकों की तलाश के लिए सब सेक्टर रामगढ़ के विभिन्न गांवों के अलावा थाना बिश्नाह, सांबा के गांवों में दबिश देकर अभियुक्तों की तलाश कर रही है। मामले की गंभीरता को दिखाते हुए एसएसपी सांबा राजेश शर्मा ने कहा कि जल्द ही पुलिस हमलावर अभियुक्तों को हिरासत में लेकर इस मामले की सच्चाई का पर्दाफाश करेगी। उन्होंने कहा कि अभी तक इस हमले के पीछे किसी परिस्थिति का पता नहीं चल पा रहा है। वहीं सूत्रों के अनुसार युवक पर हुआ यह कातिलाना हमला किसी पुरानी रजिश व पैसे के लेनदेन से जुड़ा माना जा रहा है। बहरहाल रामगढ़ इस मामले को जल्द सुलझाने के लिए हमलावर अभियुक्तों की तलाश कर रही है जिसके लिए पुलिस के खुफिया नेटवर्क को भी अलर्ट पर रखा गया है।