Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jammu News: नशे के खिलाफ पुलिस ने अपनाई जीरो टॉलरेंस नीति, दो दिनों में दबोचे 77 नशा तस्कर

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 04:45 PM (IST)

    जम्मू पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के तहत दो दिनों में 77 नशीले पदार्थों के तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। एसपी जोगिंदर सिंह ने युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए लोगों से सहयोग मांगा है। इसके अलावा एक दूसरे मामले में डोमाना पुलिस ने 52 शराब की बोतलों के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस सख्त दो दिनों में 77 तस्कर दबोचे

    जागरण संवाददाता, जम्मू। पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के तहत दो दिनों में 77 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को एक दिन में जम्मू जिले के विभिन्न इलाकों से 35 नशा तस्कर पकड़े गए।

    पुलिस नशे को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस ने अभियान चलाकर नशा तस्करों को तो पहुंचने में सफलता हासिल की है।

    इस अभियान में स्थान की विशेष टीमों का गठन किया गया है जो नशा तस्करों पर नजर रखे हुए हैं और उनकी गतिविधि की सूचना मिलते ही उन्हें तुरंत दबोचा जा रहा है।

    इससे पहले गिरफ्तार हुए थे 42 तस्कर

    इससे पहले वीरवार को 42 नशा तस्करों को दबोचा गया था। ऑपरेशन क्लीन को एसपी जोगिंदर सिंह के निर्देश में चलाया जा रहा है। लोगों ने भी पुलिस के इस अभियान की सराहना की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए पुलिस कर रही हर संभव प्रयास

    एसपी जोगिंदर सिंह का कहना है कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। पुलिस के इस प्रयास में लोग भी अपना सहयोग दें ताकि नशे के खिलाफ इस जंग में सफलता हासिल की जा सके।

    वहीं एक दूसरी खबर में दोमाना पुलिस ने शराब की 52 बोतलों के साथ एक आरोपित को दबोचा है। आरोपित की पहचान पुरुषोत्तम सिंह निवासी मिश्रीवाला के रूप में हुई है। आरोपित को पुलिस ने गश्त के दौरान दबोचा और जब उसकी तलाशी ली तो उससे शराब की बोतलें बरामद हुई, जिन्हें वह अवैध रूप से बिक्री के लिए ले जा रहा था। आरोपित को पुलिस ने दबोच लिया और उसके खिलाफ दोमाना थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।