Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कन्याकुमारी से सीधा कश्मीर के लिए ट्रेन, 6 जून को PM मोदी दिखाएंगे वंदे भारत को हरी झंडी; स्वागत के लिए कटड़ा तैयार

    प्रधानमंत्री के 6 जून के दौरे के मद्देनज़र कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से रेल मार्ग से जोड़ने की तैयारी ज़ोरों पर है। कटड़ा से बनिहाल तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और रेलवे अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं। कौड़ी में हेलीकॉप्टर प्लेटफॉर्म की साफ़-सफ़ाई चल रही है। स्थानीय लोग पीएम के दौरे और रेल सेवा शुरू होने का इंतज़ार कर रहे हैं।

    By Rajesh Dogra Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 04 Jun 2025 11:53 AM (IST)
    Hero Image
    प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर भाग दौड़ में अधिकारी (जागरण फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, रियासी। कश्मीर का देश के बाकी हिस्से से रेल संपर्क जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री के 6 जून के दौरे के मद्देनजर विशेषकर कटड़ा से बनिहाल तक एक तरफ यहां रेलवे अधिकारियों की भाग दौड़ लगी हुई है।

    वहीं, इस ट्रैक पर सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत करने के लिए अर्ध सैनिक बलों की अतिरिक्त कंपनियां भी पहुंच गई हैं। कौड़ी मे बनाए हेलीकॉप्टर उतारने के प्लेटफॉर्म की साफ सफाई तथा अन्य जरूरी काम भी जोरों पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व के सबसे ऊंचे पुल पर दौड़ेगी ट्रेन

    कटड़ा से बनिहाल ट्रैक पर अंजी नदी पर बने देश के पहले केवल स्टे पुल, रियासी स्टेशन और कौड़ी बक्कल में चिनाब नदी पर बने विश्व के सबसे उंचे रेलवे आर्च पुल सहित ट्रैक के अन्य जगहों पर जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाल रखा है।

    प्रधानमंत्री के 6 जून के दौरे को लेकर सुरक्षा चक्र को और भी अभेद्य बनाने के लिए अर्ध सैनिक बलों की अतिरिक्त कंपनियां भी रियासी पहुंच गई है। मंगलवार को भी उत्तर रेलवे के उच्चाधिकारियों के विशेष कर कटड़ा बनिहाल खंड के दौरे किए गए, इस दौरान तैयारियों का आकलन और जरूरी जायजे के अलावा बैठकों के भी दौर चलते रहे।

    पीएम के स्वागत का बेसब्री से इंतजार

    कौड़ी पुल पर प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर पुल के कौड़ी साइट पर हेलीकॉप्टर उतराने का प्लेटफार्म पहले से ही बनाया गया हैं वहां तीन हेलीकॉप्टर उतारने की व्यवस्था है। मंगलवार को वहां भी साफ सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं के काम में तेजी रही। प्रधानमंत्री के दौरे और कटड़ा से कश्मीर के बीच रेल परिचालन शुरू होने को लेकर स्थानीय लोगों में भी काफी उत्सुकता बनी हुई है।