प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ टनल जनता को समर्पित करेंगे। यह सुरंग श्रीनगर-कारगिल-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है और सोनमर्ग तक आवाजाही को सुगम बनाएगी। इस परियोजना के तहत जोजिला में भी एक सुरंग बनाई जा रही है जो 2026 में बनकर तैयार होगी। जेड-मोड़ सुरंग लगभग छह माह पहले बनकर तैयार हुई थी।
राज्य ब्यूरो, जागरण, श्रीनगर। Jammu Kashmir News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 13 जनवरी के प्रस्तावित कश्मीर दौरे के लिए सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप देने के लिए स्पेशल प्रोटेक्शन फोर्स (एसपीजी) का दल शुक्रवार को श्रीनगर पहुंच गया।
एसपीजी के दल ने जिला गांदरबल में जेड मोड़ और गगनगीर क्षेत्र का भी दौरा किया। इस संबंध में पुलिस व सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ बैठक में सुरक्षा चक्र की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया।
पीएम मोदी जनता को समर्पित करेंगे जेड मोड़ सुंरग
प्रधानमत्री 6.5 किलोमीटर लंबी जेड मोड़ सुरंग राष्ट्र को समर्पित करने आ रहे हैं। श्रीनगर-कारगिल-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिला गांदरबल में जेड मोड़ पर सुरंग का निर्माण किया है जो सोनमर्ग तक आवाजाही को सदाबहार बनाएगी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सोमवार सुबह 9 बजे पहुंचेंगे पीएम मोदी
इस परियोजना के तहत एक सुरंग जोजि ला में भी बनाई जा रही है जो वर्ष 2026 में बनकर तैयार होगी। जेड मोड़ सुरंग लगभग छह माह पहले बनकर तैयार हुई। अब उसे जनता को समर्पित किया जाना है। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री परिस्थितियों के अनुकूल रहने पर सुबह नौ बजे श्रीनगर पहुंच जाएंगे।
उसके बाद हेलीकाप्टर से जेड मोड़ जाएंगे। सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी होंगे। वह सुरंग का उद्घाटन कर जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। जनसभा को लेकर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।
एसजीपी का एक दल पहुंचा कश्मीर
प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली एसपीजी का एक दल भी कश्मीर पहुंच गया है। एसपीजी के दल ने जेड मोड़ और गगनगीर का दौरा कर वहां सुरक्षा व्यवस्था की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने उद्घाटनस्थल के अलावा प्रस्तावित जनसभा स्थल का भी जायजा लिया।
पुलिस व सीआरपीएफ के संबंधित अधिकारियों संग समारोह के दौरान किए जाने वाले सुरक्षा प्रबंधों की कार्ययोजना पर चर्चा की। उन्होंने सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों को सुरंग निर्माण योजना को पूरा करने वाली कंपनी के अधिकारियों से बैठक की।
इस बीच, श्रीनगर में भी पुलिस और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों के अलावा पीएम दौरे की तैयारियों में जुटे हास्पिटैलिटी एंड प्रोटोकाल विभाग व अन्य संबधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक हुई है। यह सुरंग लद्दाख के लिए सदाबहार और विश्वसनीय सड़क मार्ग तैयार करने की परियोजना का हिस्सा है।
सनद रहे कि सुरंग पर निर्माण कार्य के दौरान गत वर्ष 22 अक्तूबर 2024 आतंकियों ने सुरंग के कर्मचारियों पर हमला किया था जिसके नतीजे में 6 बाहरी श्रमिकों समेत 7 कर्मचारी जिनमें एक स्थानीय डॉक्टर भी शामिल था,की मौत हो गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।