Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'आदिल ने आतंकियों को चुनौती दी, लेकिन...', पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान पर जमकर बरसे PM मोदी

    By Agency Edited By: Prince Sharma
    Updated: Fri, 06 Jun 2025 03:10 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटड़ा रेलवे स्टेशन से श्रीनगर के लिए वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर कश्मीर को रेल मार्ग से जोड़ा। उन्होंने चिनाब ब्रिज और अंजी खड पुल का भी उद्घाटन किया। मोदी ने कहा कि यह परियोजना जम्मू-कश्मीर की नई ताकत का प्रतीक है और यह भारत की एकता को दर्शाती है।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान पर बरसे पीएम मोदी (सोशल मीडिया फोटो)

    एएनआई, जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कटड़ा रेलवे स्टेशन से श्रीनगर के लिए वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई। इससे पहले उन्होंने चिनाब ब्रिज और अंजी खड पुल का भी उद्घाटन किया। कश्मीर तक रेल की कनेक्टिविटी होने के बाद यात्री अब रेल के जरिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक जा सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि ये पुल केवल ईंट, सीमेंट, स्टील और लोहे की संरचनाएं नहीं हैं, बल्कि भारत की ताकत और भारत के उज्ज्वल भविष्य की गर्जना के जीवंत प्रतीक हैं। पीएम ने कहा कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (USBRL) परियोजना जम्मू-कश्मीर की नई ताकत की पहचान और भारत की नई ताकत का उद्घोष है।

    'वैष्णो देवी के आशीर्वाद से कश्मीर से जुड़ा रेल मार्ग'

    एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज का कार्यक्रम भारत की एकता और दृढ़ इच्छाशक्ति का एक बहुत बड़ा उत्सव है। माता वैष्णो देवी के आशीर्वाद से आज कश्मीर घाटी भारत के रेल नेटवर्क से जुड़ गई है। उन्होंने कहा कि कश्मीर तक रेल नेटवर्क जुड़ना एक नई ताकत है। 

    पीएम मोदी ने कहा कि मुझे चिनाब और अंजी पुलों का उद्घाटन करने का अवसर मिला। आज जम्मू-कश्मीर को दो नए आशीर्वाद मिले हैं। यहां जम्मू में एक नए मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी गई है। 46,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं जम्मू-कश्मीर के विकास को नई गति देंगी।

    सीएम उमर अब्दुल्ला का किया जिक्र

    इन परियोजनाओं के लिए क्षेत्र के लोगों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं विकास के इस नए युग के लिए आप सभी को बधाई देता हूं।

    जम्मू-कश्मीर के कई वंशजों ने रेल कनेक्टिविटी का सपना देखते हुए अपना जीवन बिताया है। कल मैं सीएम अब्दुल्ला का बयान देख रहा था, उन्होंने भी कहा था कि जब वे 7वीं या 8वीं कक्षा में पढ़ रहे थे, तब से वे इस परियोजना के पूरा होने का इंतजार कर रहे थे।

    आज जम्मू-कश्मीर के लाखों लोगों का सपना पूरा हुआ है। सभी अच्छे काम वास्तव में मुझे ही पूरे करने हैं। यह हमारी सरकार का सौभाग्य है कि हमारे कार्यकाल में इस परियोजना ने गति पकड़ी और हमने इसे पूरा किया।

    पाकिस्तान पर भड़के पीएम मोदी

    पहलगाम आतंकी हमले पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि पाकिस्तान ने पहलगाम में इंसानियत और कश्मीरियत, दोनों पर वार किया। उसका इरादा भारत में दंगे कराने का था। कश्मीर के मेहनतकश लोगों की कमाई रोकने का था, इसलिए पाकिस्तान ने पर्यटक पर हमला किया।

    पीएम ने कहा कि पाकिस्तान की साजिश जम्मू-कश्मीर के लोगों को तबाह करने की थी। आतंकियों को चुनौती देने वाला नौजवान आदिल वो भी तो मेहनत मजूदरी करने गया था। परिवार चलाने के लिए वो मेहनत और मजदूरी कर रहा था। लेकिन आतंकियों ने उसको भी मार दिया। पाकिस्तान की साजिश के खिलाफ जिस प्रकार जम्मू-कश्मीर के लोग उठ खड़े हुए हैं, जिस तरह लोगों ने ताकत दिखाई है, वो आतंक पर कड़ा प्रहार है।