पानी के लिए घड़े लेकर सड़कों पर उतरे कासिम नगर के लोग, बूंद-बूंद को तरह रहे लोग
लोगों ने चेतावनी दी कि अगर बिजली पानी का संकट दूर नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में लोग नेशनल हाईवे अवरुद्ध करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। वार्ड न. 19 के क ...और पढ़ें

जम्मू, जागरण संवाददाता : शहर के कासिम नगर के लोगों ने पेयजल संकट को लेकर शनिवार को सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। लोगों ने कहा कि एक तो पहले ही कई-कई दिन बाद लोगों के घरों में पानी टपकता है, वहीं दूसरी ओर कई घरों में गंदा पानी आ रहा है। लोगों ने खाली घड़े लेकर प्रदर्शन किया और कहा कि सरकार लोगों की बुनियादी जरूरत को पूरा नहीं कर पा रही। इन लोगों ने कहा कि पिछले दो सप्ताह से बिजली का संकट ताे बढ़ा ही है, इस गर्मी में पानी भी नसीब नहीं हो रहा।
वहीं लोगों ने चेतावनी दी कि अगर बिजली पानी का संकट दूर नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में लोग नेशनल हाईवे अवरुद्ध करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। मौके पर संबोधित करते हुए वार्ड न. 19 के कारपोरेटर अमित गुप्ता ने कहा कि जलशक्ति विभाग की जिम्मेदारी है कि लोगों को जरूरत का पानी उपलब्ध कराए। लेकिन हर साल की तरह गर्मियों में फिर पानी की दिक्कत है। बिजली की कटौती से पहले ही लोग परेशान हैं, कम से कम लोगों को पीने व खाना बनाने के लिए पानी तो उपलब्ध हो। तीसरे दिन थोड़ा बहुत पानी आ रहा है, लेकिन वो भी गंदा पानी उतर रहा है।
उन्होंने मीडिया को गंदा पानी दिखाया और कहा कि जलशक्ति विभाग को इस पूरे मामले पर संज्ञान लेना चाहिए। पाइपों में बनी रुकावट काे दूर कर लोगों को साफ सुथरा पानी उपलब्ध कराया जाना चाहिए। पूरा शहर ही इस समय बिजली पानी के संकट से गुजर रहा है, लेकिन बाहू क्षेत्र में स्थित शेखनगर का इलाका तो सबसे ज्यादा प्रभावित है। क्योंकि यहां पर पिछले एक माह से पेयजल संकट बना हुआ है। पानी की पाइप ब्लाक हो जाने से ही यह स्थिति बनी है। माह भर से यहां पर पानी की आपूर्ति ही नहीं हो पाई है। इसको लेकर लोगों में गुस्सा है और यह लोग अब आंदोलन करने का मन बना रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।