Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जम्मू-कश्मीर लाइलाज बीमारी', महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तानी सेना से की बीजेपी की तुलना; कहा- दोनों नहीं चाहते हल

    पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने जम्मू-कश्मीर को एक लाइलाज बीमारी कहा और भाजपा की तुलना पाकिस्तानी सेना से कर डाली है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा वोट बैंक की खातिर कश्मीर समस्या का समाधान नहीं चाहती। जिसको लेकर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि कश्मीर के लोगों ने पीडीपी को नकार दिया है।

    By Nitish Kumar Kushwaha Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Fri, 14 Feb 2025 11:32 AM (IST)
    Hero Image
    पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर को लेकर विवादित बयान दिया है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। पीडीपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर को एक लाइलाज बीमारी कहा और भाजपा की तुलना पाकिस्तानी सेना से कर डाली।

    महबूबा ने कहा कि जिस तरह से पाकिस्तानी सेना जम्मू-कश्मीर समस्या के समाधान में रुकावट है और वह वोटों के ध्रुविकरण के लिए कश्मीर मसले का इस्तेमाल करती है, उसी तरह भाजपा भी अपने वोट बैंक की खातिर इस समस्या के समाधान में दिलचस्पी नहीं रखती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा ने किया पलटवार

    भाजपा ने महबूबा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कश्मीर के लोगों ने पीडीपी को नकार दिया है। अब यह पार्टी जितनी भी कोशिश कर ले, लोग उसके बहकावे में नहीं आने वाले हैं। पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाने से पीडीपी हताश है। जम्मू-कश्मीर में बेगुनाहों का खून बहाने वाले, पाकिस्तान की पैरवी करने वाले, ये राजनीतिक दल व इसके नेता लोगों के हितैषी नहीं है।

    यह भी पढ़ें- राजौरी में सेना पर हमले की साजिश नाकाम, हथियारों का जखीरा बरामद; जानें क्या था आतंकियों का प्लान

    महबूबा मुफ्ती ने और क्या कहा?

    श्रीनगर में पार्टी मुख्यालय से पीडीपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में महबूबा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर समस्या एक लाइलाज बीमारी की तरह है, जिसका इलाज करने की जरूरत है। इसका इलाज तभी होगा जब आप लोगों के घावों पर मरहम लगाएंगे और नियंत्रण रेखा के आर-पार आने जाने के उन मार्गों को खोलेंगे, जिन्हें आपने (भाजपा सरकार) बंद कर दिया।

    महबूबा ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री कह रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर में सब कुछ ठीक है, फिर एलओसी पर बंद रास्ते क्यों नहीं खोलते। अगर यहां हालात बेहतर हुए होते तो फिर केंद्रीय गृह मंत्री से लेकर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा तक आए दिन सुरक्षा बैठकें क्यों बुला रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाने से कश्मीर न समस्या का समाधान हुआ है और न कश्मीर में शांति बहाल हुई है। बता दें कि वर्ष 2019 में पुलवामा हमले के बाद केंद्र सरकार ने सलामाबाद-उड़ी, पुंछ के चक्कां-दा-बाग और रावलाकोट मार्ग को व्यापार व यात्रा के लिए बंद कर दिया था।

    हालात सुधरना पीडीपी को नहीं आ रहा रास : सत शर्मा

    भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा ने कहा कि कश्मीर के हालात को बेहतर बनाने की भाजपा की नीति को लोगों का समर्थन मिल रहा है। अब कश्मीर में धरने, प्रदर्शन व पथराव नहीं हो रहे हैं। हालात सुधरना पीडीपी जैसे कुछ राजनीतिक दलों को रास नहीं आ रहा है। कश्मीर में पर्यटकों की भारी भीड़ का आना क्षेत्र में हालात के बेहतर होने का सबसे बड़ा सबूत है।

    कश्मीर के लोगों ने गुमराह करने वाली पार्टियों को नजरअंदाज कर मोदी सरकार की जन केंद्रित नीतियों से भविष्य को बेहतर बनाने की राह अपनाई है। जल्द कश्मीर रेलमार्ग से देश के साथ जुड़ने जा रहा है। सत शर्मा ने कहा कि पीडीपी प्रधान इस सच्चाई को स्वीकार करें कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए वे काम किए जो पुरानी कोई सरकार नहीं कर पाई।

    यह भी पढ़ें- पुलवामा हमले की दर्दनाक कहानी, जब 40 जवानों के बलिदान से दहल उठा था देश; फिर भारत ने पाकिस्तान में मचाई थी तबाही