Jammu Kashmir News: बारामूला में रिश्वत लेते हुए PDD लाइनमैन गिरफ्तार, एसीबी ने पांच हजार लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा
श्रीनगर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बारामुला में पीडीडी के एक लाइनमैन मंजूर अहमद बट को ₹5000 की रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। एक शिकायत के बाद एसीबी ने जाल बिछाया जिसमें मंजूर को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। आरोपी लाइनमैन ने पंजीनारा शाल्टेंग श्रीनगर में बिजली कनेक्शन लगाने के लिए रिश्वत मांगी थी। रिश्वत की राशि बरामद कर ली गई है।

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने कहा कि पट्टन बारामुला में पीडीडी के एक लाइनमैन को पांच हजार की रिश्वत मांगने और रिश्वत लेने करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
प्रवक्ता ने बताया कि एक व्यक्ति ने एसीबी में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि पीडीडी, उप-मंडल पट्टन, बारामुला में तैनात लाइनमैन मंजूर अहमद बट ने पंजीनारा शाल्टेंग श्रीनगर मे घर में नया बिजली कनेक्शन लगाने के लिए उससे पांच हजार रिश्वत मांगी है।
एसीबी ने शिकायत केो सही पाया। इसके बाद पुलिस स्टेशन एसीबी श्रीनगर में दर्ज की गई। लाइनमैन को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बुना और जैसे ही मंजूर ने शिकायतकर्त्ता से पांच हजार रिश्वत के पकड़े, पास ही एसीबी दल ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। रिश्वत की राशि बरामद की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।