Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir: 22 फरवरी से फिर बहाल होगी पठानकोट-उधमपुर, बनिहाल-बारामूला डीएमयू

    By Vikas AbrolEdited By:
    Updated: Tue, 16 Feb 2021 09:14 PM (IST)

    विशेष डीएमयू संख्या 04611 पठानकोट रेलवे स्टेशन से सुबह 440 बजे उधमपुर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होगी। सुबह 915 यह डीएमयू उधमपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में उधमपुर रेलवे स्टेशन से इसी दिन दोपहर 355 बजे पर यह डीएमयू पठानकोट के लिए रवाना होगी।

    Hero Image
    डीएमयू संख्या 04611 पठानकोट रेलवे स्टेशन से सुबह 4:40 बजे उधमपुर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होगी।

    जम्मू, जागरण संवाददाता । कोरोना कॉल के चलते बीते वर्ष अप्रैल माह से बंद हुई उधमपुर-पठानकोट डीएमयू को भारतीय रेलवे ने 22 फरवरी यानि सोमवार से एक बार फिर से बहाल करने की घोषणा की है।

    रेलवे प्रवक्ता के अनुसार, विशेष डीएमयू संख्या 04611 पठानकोट रेलवे स्टेशन से सुबह 4:40 बजे उधमपुर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होगी। सुबह 9:15 यह डीएमयू उधमपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में उधमपुर रेलवे स्टेशन से इसी दिन दोपहर 3:55 बजे पर यह डीएमयू पठानकोट के लिए रवाना होगी। रात 8:05 बजे डीएमयू पठानकोट रेलवे स्टेशन में पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएमयू गाड़ी रास्ते में रामनगर, मनवाल, संगड़, जम्मू, बड़ी ब्राह्मणा, विजयपुर, सांबा, घग्वाल, कठुआ, माधोपुर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। इसी आदेश के तहत बनिहाल से बारामूला तक डीएमयू सेवा को बहाल किया जा रहा है। इस रूट पर भी डीएमयू सेवा 22 फरवरी से शुरू होगी। बनिहाल से यह डीएमयू सुबह 11:25 पर रवाना होगी और दोपहर 3:00 बजे बारामूला रेलवे स्टेशन में पहुंचेगी वापसी। बारामूला से इसी दिन डीएमयू का दूसरा रैक सुबह 9:00 बजे चलकर दोपहर 12:20 पर बनिहाल रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।