स्कूल में बच्चों से साफ करवाया शौचालय, अभिभावकों का प्रदर्शन
संवाद सहयोगी, बिश्नाह : क्षेत्र के गांव हरसा दब्बड़ के स्कूल में रोजाना बच्चों से शौचालय साफ क
संवाद सहयोगी, बिश्नाह : क्षेत्र के गांव हरसा दब्बड़ के स्कूल में रोजाना बच्चों से शौचालय साफ करवाया जाता है। इसके विरोध में अभिभावकों ने बुधवार को स्कूल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे गणेश चौधरी व अन्य ने कहा कि स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों से स्कूल के शौचालयों की सफाई करवाना सरासर गलत है। बच्चों को स्कूल में शिक्षा हासिल करने के लिए भेजा जाता है न कि वहां सफाई करने के लिए। उन्होंने कहा कि अध्यापकों को खुद ही शौचालय की सफाई करनी चाहिए न कि बच्चों से। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार तरह-तरह के जागरूकता शिविर लगा है, वहीं स्कूलों में बच्चों से शौचालय साफ करवाए जाने की तस्वीरें सोशल साइटों में वायरल हो रही हैं। कोई भी अभिभावक ऐसे माहौल में अपने बच्चों को स्कूल में क्यों भेजना चाहेगा?
शौचालय की सफाई करवाने क विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की व दोषी अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों में सुखदेव ¨सह, अशोक कुमार, शोका, बब्बू, नरेंद्र कुमार, काका और राजेश कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे। इस बारे में जानकारी नहीं हैं। अगर कोई अध्यापक ऐसा करवाता है तो यह सरासर गलत है। जांच करने के बाद ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
-यशपाल शर्मा, जेडईओ बिश्नाह। मैं अभी स्कूल से बाहर हूं। मुझे इस बारे में अभी जानकारी मिली है। मामले की जांच करवाई जाएगी, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
-न¨रद्र कुमार, प्रधानाचार्य, सरकारी माध्यमिक स्कूल हरसा दबड्ड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।