Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Poonch के देगवार सेक्टर में LoC पर पाकिस्तान की नापाक हरकत नाकाम, ग्रेनेड सहित विस्फोटक सामग्री बरामद

    By Vikas AbrolEdited By:
    Updated: Thu, 22 Sep 2022 08:30 PM (IST)

    संदिग्ध बैग मिला। बैग बरामद होने के बाद सेना के बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है और संदिग्ध बैग की जांच की गई। नियंत्रण रेखा के नजदीकी क्षेत्र से मिला संदिग्ध बैग से तीन आईईडी एक वायरलेस सेट और हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए।

    Hero Image
    पुंछ में एलओसी पर तैनात भारतीय सेना के सतर्क जवान।

    पुंछ, संवाद सहयोगी। पुंछ जिले के सीमावर्ती क्षेत्र देगवार सेक्टर से पाकिस्तान की नापाक हरकत नाकाम को नाकाम करते हुए भारतीय सेना ने फेंसिंग के नजदीकी नुरकोट इलाके से संदिग्ध बैग बरामद कर उनसे ग्रेनेड सहित विस्फोट बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार बुधवार की मध्यरात्रि को भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर सटे गांव देगवार सेक्टर में घुसपैठ को रोकने के लिए भारतीय सेना द्वारा लगाई गई फेंसिंग के उस पार सेना को संदिग्ध हरकत दिखाई दी। चौकस भारतीय सेना के जवानों ने फेंसिंग के नजदीकी नुरकोट इलाके में घेराबंदी कर ली।

    सुबह होते ही क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जिस दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई और संदिग्ध बैग मिला। बैग बरामद होने के बाद सेना के बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है और संदिग्ध बैग की जांच की गई। नियंत्रण रेखा के नजदीकी क्षेत्र से मिला संदिग्ध बैग से तीन आईईडी, एक वायरलेस सेट और हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए। दोपहर को लगभग 1 :10 पर एक आईईडी को निष्क्रिय किया गया जबकि 1:35 के करीब दूसरी आईईडी को भी निष्क्रिय करते हुए उनमें विस्फोट किया गया।

    जिस कारण इलाके में दशहत का माहौल बना हुआ है। हालांकि देर शाम तक सेना की तरफ से तलाशी अभियान जारी रहा और क्षेत्र को सैन्य छावनी में बदला गया है। इस अभियान के दौरान सेना के खोजी कुत्तों के अलावा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से तलाशी की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।