Jammu: पाकिस्तानी रेंजरों ने सीमावर्ती अरनिया में आइबी पर की फायरिंग, बीएसएफ ने दिया संयम का परिचय
मंगलवार की रात लगभग एक बजे के करीब जब चिनाज पोस्ट पर तैनात बीएसएफ के जवान चौकसी कर रहे थे तभी पाकिस्तानी रेंजर ने जरबाल पोस्ट पर से दो-तीन फायर कर दिए। सुबह होते ही बीएसएफ के जवानों ने सीमा पर गश्त करते हुए तलाशी अभियान भी चलाया हुआ है।

बिश्नाह, संवाद सहयोगी । अपनी नापाक हरकतों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले पाकिस्तानी रेंजरों ने गत मंगलवार की मध्य रात्रि को फिर एक बार अपना असली चेहरा दिखाते हुए सीमावर्ती अरनिया में स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा भारत पर स्थित चिनाज़ पोस्ट पर तैनात बीएसएफ के जवानों को उकसाने के लिए दो-तीन राउंड फायर कर दिए। हालांकि बीएसएफ के जवानों ने उनकी इस हरकत को नजरअंदाज कर दिया और संयम का परिचय दिया।
पाकिस्तानी रेंजर सीमा पर बने अमन के माहौल को खराब करने के उद्देश्य से कभी भारतीय सीमा के इस ओर ड्रोन भेजने का काम करते आए हैं लेकिन बीती रात उन्होंने भारतीय चौकी पर अकारण फायरिंग की। बीएसएफ के जवानों ने संयम का परिचय दिया और उनकी इस नापाक कार्रवाई को नजरअंदाज करते हुए सीमा पर पूरी तरह से चौकसी बरती। मंगलवार की रात लगभग एक बजे के करीब जब चिनाज पोस्ट पर तैनात बीएसएफ के जवान चौकसी कर रहे थे तभी पाकिस्तानी रेंजर ने जरबाल पोस्ट पर से दो-तीन फायर कर दिए। हालांकि आज सुबह होते ही बीएसएफ के जवानों ने सीमा पर गश्त करते हुए तलाशी अभियान भी चलाया हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।