LoC पर पाकिस्तान की घटिया हरकत, निर्दोष लोगों को बना रहा निशाना; गोलीबारी में उरी की एक महिला की मौत
जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तान की घटिया हरकत सामने आई है। पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए नागरिक इलाकों में भारी गोलाबारी की जिसमें एक महिला की मौत हो गई और परिवार के दो सदस्य घायल हो गए। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आक्रमण का मुंहतोड़ जवाब दिया है।
पीटीआई, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास के इलाकों में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा भारी गोलाबारी किए जाने के बाद एक महिला की मौत हो गई और उसके परिवार के दो सदस्य घायल हो गए।
अधिकारियों ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आक्रमण का उचित जवाब दिया है। पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और गुरुवार रात उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नागरिक इलाकों में भारी गोलाबारी की।
लोगों को किया गया विस्थापित
पाकिस्तान ने उरी के कई इलाकों को निशाना बनाया, जिनमें सिलीकोट, बोनियार, कमलकोट, मोहरा और गिंगल शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा कि भारी गोलाबारी से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है, जिससे लोगों को भागने पर मजबूर होना पड़ा। वहीं, सीमावर्ती इलाकों से लोगों को विस्थापित किया जा रहा है।
एक परिवार के तीन सदस्य घायल
उन्होंने बताया कि मोहरा के पास एक परिवार के तीन सदस्य उस समय घायल हो गए जब गोलाबारी से बचने की कोशिश कर रहे उनके वाहन पर गोलाबारी की गई। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां नरगिस बेगम नामक महिला की मौत हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।