Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Militancy In Jammu Kashmir : पाकिस्तान की साजिश फिर बेनकाब, पुंछ में मारे गए आतंकी से मिला पाक का पहचान पत्र

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 01 Sep 2021 08:30 AM (IST)

    इस फायरिंग में सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकियों में से एक आतंकी का सेना ने शव बरामद किया। शव के पास से सेना ने एक -56 राइफल पांच मैगजीन चार ग्रेनेड और 13370 रुपये पाकिस्तानी करेंसी भी बरामद की।

    Hero Image
    सेना ने लश्कर आतंकियों के आपरेशन के बाद उनके कुछ मैसेज भी इंटरसेप्ट किए हैं।

    पुंछ, संवाद सहयोगी: जम्मू-कश्मीर में हिंसा फैलाने की पाकिस्तानी साजिश फिर बेनकाब हो गई है। पुंछ में गत सोमवार को नियंत्रण रेखा पर सुरक्षाबलों संग मुठभेड़ में मारा गया आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन का कमांडर था। यही नहीं वह पाकिस्तान का रहने वाला था। सुरक्षाबलों के पास इस दावे को लेकर सभी सबूत मौजूद हैं। मारे गए आतंकवादी से हथियारों के अलावा पाकिस्तानी पहचान पत्र और वहां की करंसी भी मिली है। यह सुबूत पाकिस्तान की आतंकियों से मिलीभगत को उजागर करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना की पुंछ ब्रिगेड के कमांडर पुनीत डोवाल ने बताया कि सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा के पार से कुछ संदेश भी पकड़े हैं। उससे साफ उजागर हो रहा है कि पाकिस्तानी सेना की मदद से पांच आतंकियों का दल घुसपैठ करने की फिराक में था और उसमें से तीन आतंकी मारे गए और एक जख्मी हो गया। हालांकि सेना ने दो ही आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उनके अनुसार सेना को पुख्ता जानकारी मिली थी कि आतंकियों का एक ग्रुप घुसपैठ की फिराक में है। उसके बाद सेना ने अपने इंटीग्रेटेड सर्विलांस सिस्टम की मदद से घुसपैठ कर रहे आतंकियों को ट्रेस किया।

    जवानों को देखते ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकियों में से एक आतंकी का सेना ने शव बरामद किया। शव के पास से सेना ने एक -56 राइफल, पांच मैगजीन, चार ग्रेनेड और 13,370 रुपये पाकिस्तानी करेंसी भी बरामद की। इसके साथ ही एक पाकिस्तान का पहचान पत्र भी बरामद हुआ, जिसमें आतंकी का नाम मुहम्मद अकरम लिखा हुआ है।

    यह पहचानपत्र पाक के रजिस्ट्रार जनरल आफिस ने जारी किया है। मुहम्मद अकरम लश्कर का कमांडर था। कमांडर पुनीत डोवाल ने बताया कि मुठभेड़ के बाद इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान सेना ने नियंत्रण रेखा के नजदीक दूसरे आतंकी का शव भी देखा। सेना के मुताबिक उस आतंकी का शव पाकिस्तानी कब्जे वाले क्षेत्र में होने की वजह से उसे बरामद नहीं किया जा सका। उसके पास भी एके-56 राइफल के अलावा गोला-बारूद थे।

    वहीं, सेना ने लश्कर आतंकियों के आपरेशन के बाद उनके कुछ मैसेज भी इंटरसेप्ट किए हैं। एक संदेश में आतंकी कह रहे हैं कि पुंछ में हनजला भाई और उनके दो साथी मारे गए हैं और एक साथी जख्मी हुआ है।