Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सर तन से जुदा...', कांग्रेस के शेयर की हुई तस्वीर से मचा बवाल, RSS नेता इंद्रेश कुमार ने कहा- ये बहुत निंदनीय है

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 03:21 PM (IST)

    कांग्रेस द्वारा एक्स पर शेयर की गई तस्वीर से सियासी विवाद छिड़ा है। RSS नेता इंद्रेश कुमार ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अच्छे कामों को बदनाम करते हैं। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) की निंदा करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रवाद की आवाज बुलंद होनी चाहिए और दोषियों को सबक सिखाया जाना चाहिए।

    Hero Image
    RSS नेता इंद्रेश कुमार ने कांग्रेस पर बोला हमला (फोटो- ANI)

    एएनआई, जम्मू। कांग्रेस द्वारा अपने एक्स अकाउंट से एक तस्वीर साझा की जिससे सियासी बवाल मचा हुआ है। बीजेपी ने इस तस्वीर को 'सर तन से जुदा' वाली मानसिकता का प्रतिबिंब बताते हुए पीएम मोदी का अपमान बताया। वहीं आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने प्रधानमंत्री को निशाना बनाए जाने पर कहा कि कांग्रेस के नेताओं को खाना तभी हजम होता है जब वे प्रधानमंत्री को गाली देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि अगर सेना लड़ने जा रही है तो वे सेना के कमांडर का विरोध करेंगे। वे समाज में कोई अच्छा काम नहीं करेंगे बल्कि अच्छे काम करने वालों को बदनाम करेंगे। यह उनका राजनीतिक तरीका बन गया है, जो बहुत निंदनीय है।

    पाकिस्तान पर क्या बोले इंद्रेश कुमार?

    पाकिस्तान के बारे में उन्होंने कहा कि आज पाकिस्तान इस कगार पर खड़ा है कि सिंध, बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा, पीओजेके, पंजाब पाकिस्तान उससे आजादी की मांग कर रहे हैं। पाकिस्तान टूटने की कगार पर खड़ा है। उन्हें लगता है कि भारत के खिलाफ नफरत पैदा करके वे खुद को बचा लेंगे लेकिन ऐसा संभव नहीं है।

    'पहलगाम हमले की जितनी निंदा की जाए कम है'

    पहलगाम आतंकी हमले पर RSS नेता इंद्रेश कुमार ने कहा, "यह शर्मनाक, घिनौना और अपमानजनक है। क्रूरता की कोई सीमा नहीं है। इसलिए इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है और जो लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इसमें शामिल हैं, उन्हें सबक सिखाया जाना चाहिए। जम्मू-कश्मीर में आवाज उठनी चाहिए कि हम पहले हिंदुस्तानी हैं, फिर हम कश्मीरी, डोगरी, पंजाबी हैं। हमें इस आवाज से मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।"

    ये भी पढ़ें- 'पहलगाम हमले के बाद कश्मीरी छात्रों में डर का माहौल', PDP चीफ महबूबा मुफ्ती बोलीं- नफरत फैलाने वालों पर हो एक्शन

    ये भी पढ़ें- कौन हैं ऋषि भट्ट? जिनका पहलगाम में जिपलाइन वाला वीडियो हुआ वायरल, आतंकी हमले पर किया सनसनीखेज खुलासा