Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pahalgam Terror Attack: दो आरोपियों की 10 दिन और बढ़ी हिरासत, 22 जून को NIA ने किया था गिरफ्तार

    By Agency Edited By: Rajiv Mishra
    Updated: Mon, 07 Jul 2025 04:27 PM (IST)

    जम्मू की एक विशेष अदालत ने एनआईए को पहलगाम आतंकी हमले के दो आरोपियों परवेज अहमद जोथर और बशीर अहमद जोथर की हिरासत 10 दिन और बढ़ाने की अनुमति दी। इन पर पाकिस्तानी आतंकियों को पनाह देने का आरोप है। एनआईए के अनुसार उन्होंने आतंकियों को खाना और रहने की जगह दी थी। 22 अप्रैल को हुए हमले में 26 लोगों की हत्या हुई थी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए प्रयोग की गई तस्वीर

    पीटीआई, जम्मू। जम्मू की एक विशेष अदालत ने सोमवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जुड़े दो आरोपियों की हिरासत 10 दिन और बढ़ा दी। इन आरोपियों, परवेज अहमद जोथर और बशीर अहमद जोथर, पर पाकिस्तानी आतंकियों को पनाह देने का आरोप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनआईए ने बताया कि दोनों आरोपियों को 22 जून को गिरफ्तार किया गया था। पहले उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां 5 दिन की हिरासत मिली थी। बाद में मामला विशेष एनआईए अदालत में स्थानांतरित हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने हमले में शामिल तीन पाकिस्तानी आतंकियों के नाम बताए, जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे।

    एनआईए के अनुसार, परवेज और बशीर ने पहलगाम के हिल पार्क में एक अस्थायी झोपड़ी में आतंकियों को ठहराया और उन्हें खाना, रहने की जगह और अन्य सहायता दी।

    22 अप्रैल को हुए इस हमले में आतंकियों ने धर्म के आधार पर चुन-चुनकर 26 लोगों, ज्यादातर पर्यटकों, की हत्या कर दी और 16 अन्य को घायल कर दिया। यह हाल के वर्षों में सबसे भयानक आतंकी हमलों में से एक था। एनआईए अब इस मामले में कश्मीर के पर्यटन केंद्र में फैले आतंकी नेटवर्क की जांच कर रही है।