'पहलगाम में सुरक्षा चूक पर भाजपा चुप क्यों', जम्मू-कश्मीर में शाह के दौरे के बीच कांग्रेस ने पूछा सवाल
कांग्रेस ने अमित शाह (Amit Shah in Jammu Kashmir) के जम्मू-कश्मीर दौरे के बीच पहलगाम में सुरक्षा चूक पर सवाल उठाए जिसके कारण आतंकी हमला हुआ। पार्टी ने गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की और भाजपा नेताओं की सशस्त्र बलों के खिलाफ टिप्पणियों पर शीर्ष नेतृत्व की चुप्पी पर भी प्रश्नचिन्ह लगाया।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे के दिन कांग्रेस ने पहलगाम में सुरक्षा चूक के कारण आतंकी हमले पर गंभीर सवाल उठाए। पार्टी ने गृहमंत्री के त्यागपत्र की मांग की।
पत्रकार वार्ता में जेकेपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला, मुख्य प्रवक्ता रविंद्र शर्मा, बलवान सिंह, पूर्व मंत्री योगेश साहनी, वेद महाजन और नीरज गुप्ता ने मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, मंत्री विजय शाह और अब ऊधमपुर के भाजपा विधायक आरएस पठानिया सहित कुछ भाजपा नेताओं के बयानों पर वरिष्ठ नेताओं की चुप्पी पर सवाल भी उठाया।
'शीर्ष नेतृत्व पूरी तरह चुप क्यों'
इन भाजपा नेताओं ने अपने बयानों से सशस्त्र बलों का अपमान किया है। सशस्त्र बलों के खिलाफ इस तरह की टिप्पणियों पर भाजपा का शीर्ष नेतृत्व पूरी तरह चुप क्यों है।
कांग्रेस नेताओं ने पहलगाम में सुरक्षा चूक पर गंभीर सवाल उठाए और पूछा कि उस जगह पर सुरक्षा क्यों नहीं थी जहां रोज 2000 पर्यटक आते थे। गृह मंत्रालय सीधे तौर पर जम्मू-कश्मीर के कानून-व्यवस्था और सुरक्षा मामलों को देखता है।
पार्टी ने यह भी सवाल उठाया कि जब लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 24 मई को पुंछ के दौरे पर थे तब डीसी और एसएसपी जिले से गायब थे। जब भाजपा से संबंधित जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता विभिन्न जिलों का दौरा करते हैं।
स्थिति की समीक्षा करते हैं तो पूरा प्रशासन मूकदर्शक बना रहता है। उन्होंने पूछा कि लोकतंत्र में यह दोहरा मापदंड क्या है। गृह मंत्री और एलजी को स्पष्ट करना चाहिए।
रमन भल्ला ने शिक्षण संस्थानों के राजनीतिकरण का मुद्दा भी उठाया जहां शिक्षक छात्रों के साथ काम के घंटों के दौरान भाजपा जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी भाजपा की तरह इस तरह की घटिया हरकतें नहीं कीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।