Jammu Kashmir : कुलगाम उपजिला अस्पताल में 400 एलपीएम की क्षमता वाला आक्सीजन उत्पादन संयंत्र शुरू
केंद्र सरकार के जनपहुंच कार्यक्रम के तहत मंगलवार को दक्षिण कश्मीर में जिला अनंतनाग के दौरे पर आए केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने कोविड महामारी से उपजे हालात में अपनी जान जोखिम में डाल लोगों की बेहतरी के लिए अपनी सेवाएं उपलब्ध कराने वाले डाक्टरों और पैरामेडिकल कर्मियों को सराहा।

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने दक्षिण कश्मीर में उपजिला अस्पताल कुलगाम में 400 एलपीएम की क्षमता वाले आक्सीजन उत्पादन संयत्र का उद्घाटन किया। केंद्र सरकार के जनपहुंच कार्यक्रम के तहत मंगलवार को दक्षिण कश्मीर में जिला अनंतनाग के दौरे पर आए केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने कोविड महामारी से उपजे हालात में अपनी जान जोखिम में डाल लोगों की बेहतरी के लिए अपनी सेवाएं उपलब्ध कराने वाले डाक्टरों और पैरामेडिकल कर्मियों को सराहा।
उन्होंने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों संग बैठक में अनंतनाग के मौजूदा विकासात्मक परिदृश्य का भी जायजा लिया। बाद में उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों व जन प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की। उनकी मांगों पर गौर करते हुए उसेे हरसंभव पूरा करने का आश्वासन दिया।
सरकार जम्मू कश्मीर मेें प्रत्येक नागरिक के समग्र विकास के लिए संकल्पबद्ध : केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री ए नारायणस्वामी ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर मेें प्रत्येक नागरिक और प्रत्येक वर्ग के समग्र विकास के लिए संकल्पबद्ध है। जम्मू कश्मीर के जो नागरिक आजतक अवसरवादिता और खानदानी सियासत के कारण शोषित व उपेक्षित रहे हैं, उनके विकास के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं। वह आज दक्षिण कश्मीर में जिला कुलगाम में पंचायत संस्थानों के प्रतिनिधियों व विभिन्न सामाजिक व मजहबी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक में सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण से जुड़े मुद्दों पर बोल रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।