Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bharat Jodo Yatra: प्रवासी कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी से की मुलाकात, इन मुद्दों पर चर्चा

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Mon, 23 Jan 2023 01:50 PM (IST)

    राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों जम्मू-कश्मीर में हैं। सोमवार को सांबा जिले में प्रवासी कश्मीरी पंडितों का प्रतिनिधिमंडल राहुल गांधी से मुलाकात की। इस मुलाकात में प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी से कई अहम मुद्दों पर चर्चा भी की।

    Hero Image
    राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों जम्मू-कश्मीर में हैं

    जम्मू, जागरण डीजिटल डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों जम्मू-कश्मीर में हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच राहुल गांधी का पैदल मार्च आगे बढ़ता जा रहा है। घाटी के दिग्गज नेता राहुल गांधी से मिल रहे हैं और उनके साथ यात्रा में कदम से कदम मिला रहे हैं। इस बीच सोमवार को प्रवासी कश्मीरी पंडितों प्रतिनिधिमंडल ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी से मुलाकात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांबा जिले में प्रवासी कश्मीरी पंडितों का प्रतिनिधिमंडल राहुल गांधी से मुलाकात की। इस दौरान प्रथिनिधिमंडल ने आतंकियों द्वारा टारगेट किलिंग के मुद्दे पर राहुल गांधी से चर्चा की।

    यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के विजयपुर से हुई शुरू

    इन मुद्दों पर हुई चर्चा

    राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल ने नेता राहुल गांधी से आतंकियों द्वारा निशाना बनाए जा रहे कश्मीरी पंडितों और प्रधानमंत्री पैकेज के तहत रोजगार पाने वाले लोगों द्वारा किए जा रहे विरोध सहित अहम मुद्दों पर चर्चा की।

    इसी प्रतिनिधिमंडल में शामिल सामाजिक कार्यकर्ता अमित कौल ने बताया कि प्रधानमंत्री पैकेज के तहत कार्यरत उन कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में मैंने बताया, जिन्हें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली पिछली संप्रग (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) सरकार ने नौकरी दी थी। वे पिछले छह महीनों से विरोध कर रहे हैं और उनका वेतन रोक दिया गया है।"

    बता दें कि, 2008 में घोषित प्रधानमंत्री रोजगार पैकेज के तहत नियुक्त करीब 4000 प्रवासी कश्मीरी पंडित घाटी में काम कर रहे हैं। वेतन को लेकर इन लोगों का प्रदर्शन लगातार जारी है।

    यह भी पढ़ें: Jammu And Kashmir: डसाल के पास से 2 आईईडी बरामद, बीडीएस टीम ने आईईडी को नष्ट कर आतंकी साजिश को किया नाकाम

    राहुल गांधी को किया आमंत्रित

    सामाजिक कार्यकर्ता अमित कौल ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ अपनी जगती टाउनशिप में आमंत्रित किया है।

    अमित कौल ने कहा, "मैनें राहुल गांधी को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ अपनी जगती टाउनशिप में आमंत्रित किया है। राहुल गांधी कश्मीर जाते वक्त इसका दौरा करने की संभावना है।"