Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर: बिना अनुमति गैर हाजिर दो वरिष्ठ अधिकारियों व 39 कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश

    By Vikas AbrolEdited By:
    Updated: Sun, 06 Feb 2022 10:10 AM (IST)

    अतिरिक्त जिला उपायुक्त कुपवाड़ा गुलाम नबी बट ने जिले में अपने अधीनस्थ विभिन्न सरकारी कार्यालयों का औचक दौरा किया। उन्होंने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर जिला औद्योगिक केंद्र जिला समाज कल्याण अधिकारी सीडीपीओ कार्यालय श्रम कार्यालय व अन्य कई विभागों के कार्यालयों का दौरा किया।

    Hero Image
    कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने के साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए हैं।

    श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शनिवार को उत्तरी कश्मीर के जिला कुपवाडा में बिना अनुमति ड्यूटी से गैर हाजिर दो वरिष्ठ अधिकारियों व 39 कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने के साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संबंधित अधिकारियों ने बताया कि जिला उपायुक्त कुपवाड़ा के निर्देशानुसार शनिवार को अतिरिक्त जिला उपायुक्त कुपवाड़ा गुलाम नबी बट ने जिले में अपने अधीनस्थ विभिन्न सरकारी कार्यालयों का औचक दौरा किया। उन्होंने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, जिला औद्योगिक केंद्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी, सीडीपीओ कार्यालय, श्रम कार्यालय व अन्य कई विभागों के कार्यालयों का दौरा किया। अपने दौरे के दाैरान उन्होंने दो वरिष्ठ अधिकारी व 39 कर्मी अपने अपने डयूटी स्थल से बिना अनुमति गायब पाए। उन्होंने इस संदर्भ में एक रिपोर्ट तैयार कर जिला उपायुक्त को सौंपी।जिला उपायुक्त ने संबंधी डीडीओ को गैर हाजिर पाए गए सभी अधिकारियों व कमि्रयों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश देते हुए उनके खिलाफ संबधित सेवा नियमों के तहत विभागीय कार्रवाई करने के लिए भी कहा।

    तीन फीमेल मल्टीपर्पस वर्कर निलंबित

    प्रशासन ने उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा जिले के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र चुंतीमुला में ड्यूटी से गैर हाजिर रही तीन फीमेल मल्टीपर्पस वर्कर्स को निलंबित कर दिया है। बीएमओ ने मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि बिलकिस जफर, जरीन चौधरी और रजिया बानो तीनों फीमेल मल्टीपर्पस वर्कर्स को ड्यूटी से गैर हाजिर रहने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है। स्थानीय लोग कई दिनों से शिकायत कर रहे थे कि स्टाफ की कमी के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है।