Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंग्याल में शराब की नई दुकान खोलने का किया विरोध

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 08 Aug 2022 07:52 AM (IST)

    गंग्याल पेट्रोल पंप चौक के पास रविवार सुबह एक नई शराब दुकान खुल गई। इसका गंग्याल की एकता विहार कालोनी के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है।

    Hero Image
    गंग्याल में शराब की नई दुकान खोलने का किया विरोध

    जागरण संवाददाता, जम्मू: गंग्याल पेट्रोल पंप चौक के पास रविवार सुबह एक नई शराब दुकान खुल गई। इसका गंग्याल की एकता विहार कालोनी के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है। जम्मू नगर निगम के पूर्व चेयरमैन व प्रदेश कांग्रेस सचिव सतीश शर्मा ने गंग्याल वासियों के साथ रविवार को बैठक कर सरकार को चेतावनी दी है कि शराब की दुकान को अगर 15 अगस्त तक गंग्याल चौक से कहीं और शिफ्ट नहीं किया गया तो इसके विरोध में आंदोलन शुरू किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सतीश शर्मा ने कहा कि 90 के दशक में इसी जगह शराब की दुकान चलती थी, जिसे गंग्याल की महिलाओं ने कई दिनों तक आंदोलन कर बंद करवाया था। तब प्रशासन ने लिखित में दिया था कि इस जगह दोबारा कोई शराब की दुकान नहीं खोली जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं की मिलीभगत से इस जगह 32 वर्ष बाद फिर शराब की दुकान खोल दी गई। इससे स्थानीय लोगों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि गंग्याल चौक से हमारी बच्चियां स्कूल-कालेज पढ़ने जाती हैं। इसी चौक के ठीक सामने सब्जी मंडी है, जहां शाम को महिलाएं सब्जी खरीदने आती हैं। ऐसे में इस जगह शराब की दुकान के खुलने से यहां का माहौल खराब हो जाएगा।

    उन्होंने कहा कि यह दुकान रात के अंधेरे में खोली गई है। शनिवार रात को इस दुकान में शराब आदि रख रविवार सुबह इसे खोल दिया गया। सतीश ने कहा कि यह दुकान खोलने की एनओसी इन्हें किसने दी, क्योंकि किसी भी गंग्याल वासी को इसकी भनक नहीं लगी। इससे साफ है कि भाजपा के नेता जो सत्ता में बैठे हैं, उनकी मिलीभगत से यह शराब की दुकान खोली गई है। मंदिरों के शहर को भाजपा ने शराब की दुकानों के शहर में बदल दिया है। उन्होंने जिला आयुक्त जम्मू और आबकारी विभाग के कमिश्नर से अपील की है कि वे खुद मामले का संज्ञान लें। इस मौके पर कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बलदेव सिग वजीर, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गांधीनगर जनकराज भी उनके साथ मौजूद थे।