Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Sindoor: 'युद्ध हुआ तो मुफ्त देंगें राशन और दवाइयां', जम्मू के व्यापारियों ने दिखाया बड़ा दिल

    Updated: Wed, 07 May 2025 05:50 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में युद्ध की आशंका के बीच वेयर हाउस-नेहरू मार्केट के व्यापारियों ने जरूरतमंदों को मुफ्त राशन और दवाइयां देने का वादा किया है। ट्रेडर्स फे ...और पढ़ें

    Hero Image
    युद्ध की आशंका जम्मू के व्यापारियों ने मुफ्त राशन और दवाइयों का वादा किया

    जागरण संवाददाता, जम्मू। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद बौखलाएं पाकिस्तान की ओर से जम्मू संभाग के राजौरी-पुंछ व मेंढर में की जा रही गोलाबारी के चलते दोनों देशों में युद्ध छिड़ने की संभावनाएं बढ़ गई है।

    ऐसे हालात में जहां आम लोग कुछ घबराए हुए है और आवश्यक वस्तुओं की खरीद में जुटे हैं, वहीं जम्मू-कश्मीर की सबसे बड़ी थोक अनाज मंडी वेयर हाउस-नेहरू मार्केट ने अपने राष्ट्रवाद का परिचयन देते हुए जरूरतमंद लोगों को मुफ्त राशन व आवश्यक दवाइयां मुहैया करवाने का एलान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युद्ध हुआ तो लोगों को घबराने की जरूरत नहीं

    अनाज मंडी के संगठन ट्रेडर्स फेडरेशन वेयर हाउस-नेहरू मार्केट ने बुधवार को घोषणा की कि अगर दोनों देशों मे युद्ध होता है, तो भी आम लोगों को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। ट्रेडर्स फेडरेशन ने ऐसे हालात में हर जरूरतमंद को मुफ्त में राशन व आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करवाएगी।

    ट्रेडर्स फेडरेशन ने इसके लिए अपने वेयर हाउस कार्यालय में राशन वॉर रूम और मेडिसन वॉर रूम खोलने की घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही फेडरेशन अपने हेल्पलाइन नंबर जारी कर देगी। ऐसे में अगर कोई वेयर हाउस आकर राशन या दवाइयां लेने में सक्षम नहीं होगा, तो उन्हें उनके घर तक आवश्यक सामान पहुंचाया जाएगा।

    कोरोना के दौरान भी बांटी थी राशन-दवाइयां

    कोरोना महामारी के दौरान भी जरूरतमंदों को मुफ्त राशन व दवाइयों के अलावा ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाने वाली फेडरेशन के प्रधान दीपक गुप्ता ने बुधवार को वेयर हाउस स्थित फेडरेशन कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भी पाया गया था कि प्रशासन की ओर से कई तरह के आवश्यक प्रतिबंध लगाए गए थे।

    दीपक गुप्ता ने कहा कि जब कभी भी ऐसे हालात बनते हैं तो सबसे अधिक नुकसान दिहाड़ीदार लोगों को होता है। उनके लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना मुश्किल हो जाता है। कोरोना महामारी के दौरान भी फेडरेशन ने अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए मुफ्त राशन व दवाइयां वितरित की थी और अब एक बार फिर भारत माता का कर्ज चुकाने का समय आ गया है।

    दीपक गुप्ता ने कहा कि फेडरेशन ने हमेशा जरूरतमंदों की मदद की है और इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए यह फैसला लिया गया है कि अगर भारत-पाक युद्ध छिड़ता है तो फेडरेशन जम्मू-कश्मीर में किसी भी तरह की राशन किल्लत पैदा नहीं होने देगी। अस्थिरता के इस माहौल में आम जनता को राहत प्रदान करते हुए दीपक गुप्ता ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए आटा, चावल, दालों और खाद्य तेलों के दाम में भी गिरावट की गई है।

    इन सामानों के दामों में कमी

    उन्होंने बताया कि आटे के दाम में एक से डेढ़ रुपये प्रति किलो की कमी की गई है और इसी तरह खाद्य तेल के दाम में भी तीन से पांच रुपये प्रति लीटर की कमी की गई है। उन्होंने कहा कि थोक अनाज मंडी वेयर हाउस-नेहरू मार्केट में अगले तीन महीनों के लिए पर्याप्त राशन है और अन्य जिलों में भी राशन की पर्याप्त सप्लाई की जा रही है, लिहाजा जनता को किसी भी तरह से परेशान होने की आवश्यकता नहीं।