Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए ऑपरेशन शिवा जारी, रामबन-डोडा और किश्तवाड़ में बढ़ी चौकसी

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 02:05 PM (IST)

    लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने डोडा रामबन और किश्तवाड़ को आतंकमुक्त करने के लिए सैन्याधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए चल रहे ऑपरेशन शिवा का आकलन करने को कहा। उत्तरी कमान प्रमुख ने रामबन-डोडा-किश्तवाड़ रेंज के सुरक्षा परिदृश्य पर चर्चा की और आतंकरोधी अभियानों पर अधिकारियों से बात की।

    Hero Image
    अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए ऑपरेशन शिवा जारी (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने संबधित सैन्याधिकारियों को डोडा, रामबन और किश्तवाड़ (चिनाब घाटी) को आतंकमुक्त कराने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया।

    उन्होंने अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन शिवा का नियमित आकलन करने और उसमें सुधार करने के लिए कहा। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तरी कमान प्रमुख ने रामबन-डोडा-किश्तवाड़ रेंज का दौरा कर संबंधित सैन्याधिकारियों संग पूरे क्षेत्र के सुरक्षा परिदृश्य पर चर्चा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने डोडा-किश्तवाड़ रेंज में जारी आतंकरोधी अभियानों पर संबधित अधिकारियों संग चर्चा करते हुए, पूरे क्षेत्र को आतंकमुक्त बनाने के लिए आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया। आतंकियों की आवाजाही वाले इलाकों में विशेष अभियान चलाए जाएं। इसमें अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय बनाए रखा जाए।