Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir News: गैंगस्टर्स को अंजाम तक पहुंचाएगा 'ऑपरेशन चक्रव्यूह', पुलिस हिस्ट्रीशीटरों पर लगाएगी पीएसए

    Updated: Mon, 29 Apr 2024 11:45 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में सक्रिय बदमाशों को उनके अंजाम तक पहुंचाने के लिए जम्मू पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने ऑपरेशन चक्रव्यूह (Operation Chakravyuh) तैयार कर लिया है। इसके लिए पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन किया है जो शातिर बदमाश गैंगों पर कड़ी कार्रवाई करेगी। इसके साथ ही संदिग्धों की संपत्तियों का ब्यौरा जुटाएगी और हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ पीएसए की कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    गैंगस्टर्स को अंजाम तक पहुंचाएगा 'ऑपरेशन चक्रव्यूह' (सांकेतिक)।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। सक्रिय बदमाश जो गिरोह तैयार कर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे है। उनके खिलाफ जम्मू पुलिस ने कठोर कार्रवाई करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है जिसे 'ऑपरेशन चक्रव्यूह' का नाम दिया गया है। इस ऑपरेशन में जम्मू पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया है। जो शातिर बदमाश गिरोह बनाकर काम करते हैं कि पहचान करना। उनकी गतिविधियों का पता लगाना। उनके सदस्यों और उनके ठिकानों के बारे में जानकारी हासिल करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में जम्मू के अंदर फिरौती मांगने वाले गिरोह सक्रिय हुए हैं, जिन्होंने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। गिरोहस्टरों की इन बढ़ती कार्रवाई से आम लोगों में भी दहशत का माहौल है, जिसे लेकर पुलिस भी चिंतित नजर आ रही है। यही कारण है कि जम्मू पुलिस ने अब एक अब ऑपरेशन चक्रव्यूह को इन लोगों पर नकल करने के लिए शुरू किया है। इस ऑपरेशन की देखरेख एसएसपी जम्मू विनोद कुमार स्वयं करेंगे। टीम में शामिल सदस्यों किसी भी थाना क्षेत्र में जा कर स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर गिरोहस्टरों पर कार्रवाई कर सकते है।

    पुलिस के निशाने पर संदिग्ध

    सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसएसपी) जम्मू डॉ. विनोद कुमार (आईपीएस) ने बताया कि ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत जम्मू पुलिस ने 15 ऐसे संदिग्ध लोगों की पहचान की है जो विभिन्न बदमाशों के गिरोह के साथ सक्रिय है।

    पुलिस अब इन संदिग्ध लोगों के बारे में यह पता लग रही है कि इन लोगों के कितने आपराधिक मामले दर्ज है और कोर्ट में कहां-कहां यह मामले विचाराधीन हैं। जहां पर इन पर मामले विचाराधीन होंगे वहां पर जांच में तेजी लाई जाएगी, ताकि इन्हें जल्द से जल्द से सजा मिल सके। इसके अलावा पुलिस यह भी सुनिश्चित करेगी कि ऐसे लोगों को कोर्ट से आसानी के साथ जमानत ना मिल सके। इसके लिए कानूनी सलाह भी ली जा रही है।

    ये भी पढ़ें: Srinagar News: 14500 फुट पर मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक, वारशी में पांच मतदाताओं के लिए सजाया गया केंद्र

    संदिग्धों की संपत्ति का जुटाया जाएगा ब्यौरा

    इसके अलावा इन संदिग्ध लोगों की संपत्ति का ब्यौरा भी जुटाया जा रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन्होंने इन संपत्तियों को कैसे अर्जित किया है। यदि यह संपत्ति बदमाशी के पैसों से जुटाए गई होगी तो संपत्तियों को सीज किया जाएगा। पुलिस जल्द ही इस मामले में बड़ी कार्रवाई करने जा रही है।

    हिस्ट्रीशीटरों पर लगेगा पीएसए

    इसके अलावा इस प्रकार के गिरोह में शामिल लोगों को समाज के लिए खतरा मानते हुए पुलिस उनकी हिस्ट्री शीट तैयार कर रही है ताकि इन पर पब्लिक सेफ्टी एक्ट पीएसए जैसा सख्त कानून लगाया जा सके। इनकी हिस्ट्रीशीट तैयार कर जिला प्रशासन के पास भेजेगा। जहां से पीएसए लगा कर जेल में भेजा जाएगा। इसके अलावा ऐसे लोगों की ज्यूडिशियल हिरासत को भी बढ़ाया जाना सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अपने स्तर पर काम कर रही है। उन्हें कहा कि इन गिरोह पर पुलिस का बढ़ा एक्शन जल्द देखने को मिलेगा।

    ये भी पढ़ें: Landslide in Udhampur: करोल में तेज बारिश के बाद भूस्खलन की चपेट में आए कई घर, चिनाब नदी में गिरा किशोर हुआ लापता