Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली एयरपोर्ट और इंडिगो पर भड़के उमर अब्दुल्ला, राजधानी में लैंड नहीं कर सकी CM की फ्लाइट; जाना पड़ा जयपुर

    Updated: Sun, 20 Apr 2025 08:33 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (CM Omar Abdullah) को लेकर दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को शनिवार रात कथित तौर पर जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। इस घटना पर सीएम अब्दुल्ला (Omar Abdullah Flight Diversion) ने दिल्ली एयरपोर्ट पर ऑपरेशनल अव्यवस्था को लेकर तीखी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर बहुत गंदगी है।

    Hero Image
    सीएम उमर अब्दुल्ला की फ्लाइट जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। फोटो सोर्स- उमर अब्दुल्ला एक्स

    एएनआई, जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) को लेकर दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को शनिवार रात कथित तौर पर जयपुर डायवर्ट कर दिया गया, जिसके बाद सीएम ने दिल्ली एयरपोर्ट पर 'ऑपरेशनल अव्यवस्था' को लेकर तीखी आलोचना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या बोले सीएम उमर अब्दुल्ला

    एक्स पर देर रात लिखे गए एक पोस्ट में अब्दुल्ला (CM Omar Abdullah) ने इस घटना पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने लिखा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर बहुत गंदगी है (मेरी भाषा के लिए क्षमा करें, लेकिन मैं विनम्र होने के मूड में नहीं हूं)।

    यह भी पढ़ें- Delhi Airport: कई फ्लाइटों की उड़ान में हो सकती है देरी, जारी हुई एडवाइजरी; पढ़ें पूरी डिटेल

    जम्मू से निकलने के बाद 3 घंटे तक हवा में रहने के बाद हमें जयपुर भेज दिया गया और इसलिए मैं सुबह 1 बजे विमान की सीढ़ियों पर खड़ा हूं और ताजी हवा ले रहा हूं। मुझे नहीं पता कि हम यहां से किस समय निकलेंगे।

    सीएम उमर अब्दुल्ला ने सेल्फी भी साझा की

    अब्दुल्ला ने ताजी हवा के लिए विमान से उतरने के बाद विमान की सीढ़ियों पर खड़े होकर एक सेल्फी भी साझा की। अब्दुल्ला सहित विमान में सवार यात्री आधी रात के बाद जयपुर में विमान में ही फंसे रह गए। इंडिगो ने इस रिपोर्ट को लिखे जाने तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया था।

    इससे पहले दिन में जम्मू एयरपोर्ट पर भी अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला, जहां सैकड़ों यात्रियों ने उड़ान में देरी और रद्द होने के कारण असुविधा की शिकायत की।

    श्रीनगर में खराब मौसम की वजह से बाधित हुआ था उड़ान

    श्रीनगर में खराब मौसम की वजह से उड़ान संचालन बाधित हुआ, जिससे कई कनेक्टिंग उड़ानें प्रभावित हुईं। शुक्रवार शाम को एक्स पर एक पोस्ट में, इंडिगो ने एक यात्रा सलाह जारी की, जिसमें कहा गया कि श्रीनगर में प्रतिकूल मौसम उड़ानों को प्रभावित कर रहा है, लेकिन हम आपको सूचित रखने के लिए यहां हैं। अपनी उड़ान की स्थिति पर अपडेट लेते रहें। अगर आपको अपनी यात्रा योजनाओं को समायोजित करने की आवश्यकता है।

    एयरलाइन ने कहा कि हमारी टीमें सक्रिय रूप से स्थिति की निगरानी कर रही हैं और जैसे ही मौसम अच्छा होता है, हम सुचारू संचालन को फिर से पटरी पर लाएंगे।

    यह भी पढ़ें- 'अगले 12 महीनों में दोगुनी होगी एयरलाइन की संख्या', कंपनी के परफॉर्मेंस पर स्पाइसजेट के चेयरमैन ने जताई खुशी