Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो सांसद की सीट: नेशनल पैंथर्स पार्टी महासचिव यशपाल कुंडल

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 24 Jun 2021 10:54 AM (IST)

    कुंडल ने मोदी सरकार का ध्यान अनुसूचित जाति के लोगो की ओर दिलाते हुए कहा की आजादी के बाद से जम्मू सूबे में एससी समुदाय के लोगो का वोट 25 से 30 प्रतिशत है लेकिन एससी समुदाय के लोगो को अनदेखा किया जा रहा है

    Hero Image
    एससी वर्ग को रिजर्वेशन के लिए जितना आरक्षण लिखा गया है उसको जल्द लागू किया जाए।

    विजयपुर : नेशनल पैंथर्स पार्टी के महासचिव यशपाल कुंडल ने कहा कि आज दिल्ली में होने जा रही आल पार्टी मीटिंग को लेकर प्रदेश में अलग-अलग अफवाहें निकल रही हैं, कोई कह रहा है जम्मू को अलग राज्य बनाया जाएगा तो कोई कहता है जम्मू-कश्मीर को वापिस स्टेटेहूड का दर्जा मिलने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुंडल ने कहा प्रदेश की मौजूदा स्तिथि को लेकर प्रधानमंत्री से कहा कि प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियों को शुरू करने से पहले राज्य का दर्जा बापिस करे। वही कुंडल ने मोदी सरकार का ध्यान अनुसूचित जाति के लोगो की ओर दिलाते हुए कहा की आजादी के बाद से जम्मू सूबे में एससी समुदाय के लोगो का वोट 25 से 30 प्रतिशत है, लेकिन एससी समुदाय के लोगो को अनदेखा किया जा रहा है जिसमे एक भी बार एससी वर्ग को ना तो लोकसभा के लिए और ना ही राज्यसभा के लिए एससी वर्ग की एमपी की सीट को आरक्षित किया गया।

    उन्होंने कहां 1996 के बाद से आज तक परिसीमन को सरकार ने सही तरीके से लागू नही किया जिसमें अब प्रदेश में परिसीमन का कार्य चल रहा है। उन्होंनेे कहा हम मोदी सरकार से अपील करते है की परिसीमन को बिल्कुल सही तरीके से करके एमपी की सीट को भी बढ़ाया जाए और एससी समुदाय के वोट प्रतिशत को देखते हुए आनेे वाले एमपी चुनाव में कुछ सीट एससी के लिए आरक्षित की जाए।

    वहीं कुंडल ने कहा की पूरे देश में एससी वर्ग के लोगों को रिजर्वेशन के चलते प्रमोशन लागू की जाती है लेकिन जम्मू कश्मीर में इस रिजर्वेशन को बंद कर दिया। आखिर में यशपाल कुंडल ने कहा की जितना एससी समाज के लोगों की रिजर्वेशन बहुत कम कर दी गई है हम प्रधानमंत्री मोदी से अपील करते हैं जो बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा कानून में एससी वर्ग को रिजर्वेशन के लिए जितना आरक्षण लिखा गया है उसको जल्द लागू किया जाए।