अब घर बैठे करें बाबा बर्फानी के लाइव दर्शन, पवित्र गुफा से आरती का सीधा प्रसारण शुरू
बाबा अमरनाथ की वार्षिक यात्रा का शुभारंभ होने के साथ ही बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा से लाइव आरती का प्रसारण भी शुरू हो गया। श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की तरफ से इसके प्रबंध किए गए हैं। बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा से यह लाइव आरती यात्रा के समापन यानी 9 अगस्त तक रोजाना चलेगी।

जम्मू, जागरण, राज्य ब्यूरो। अगर आप किसी कारणवश इस बार बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा में विराजमान बाबा बर्फानी के दर्शन कर पाने से वंचित रह गए हैं तो निराश मत होइए। आप घर बैठे भी श्री अमरनाथ जी के लाइव दर्शन कर पाएंगे। जी हां, श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ने शिव भक्तों के लिए आज से पवित्र गुफा से लाइव आरती का प्रसारण आरंभ कर दिया है।
बाबा अमरनाथ की वार्षिक यात्रा का शुभारंभ होने के साथ ही बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा से लाइव आरती का प्रसारण भी शुरू हो गया। श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की तरफ से इसके प्रबंध किए गए हैं। बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा से यह लाइव आरती यात्रा के समापन यानी 9 अगस्त तक रोजाना चलेगी। यह लाइव आरती एमएच वन प्राइम पर रोजाना सुबह 5:30 बजे से लेकर 6:00 और शाम 4:00 बजे से लेकर 4:30 तक चलेगी।
देश-विदेश में बैठे भगवान भोलेनाथ के भक्त इस पवित्र आरती का लाइव प्रसारण देख पाएंगे और उन्हें घर बैठे ही पवित्र गुफा के दर्शन होंगे। बाबा अमरनाथ की वार्षिक यात्रा आज शुरु हो गई जो इस बार 38 दिन की है और 9 अगस्त को रक्षा बंधन वाले दिन संपन्न होगी।
यात्रा के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जम्मू पहुंचना शुरु कर दिया है वहीं कई बढ़ी संख्या में श्रद्धालु सीधे ही बालटाल व पहलगाम पहुंच कर यात्रा पर जा रहे हैं। कई भक्त यात्रा पर नहीं जा पाते है तो उनके भी बोर्ड लाइव आरती के प्रबंध किए गए है।
अमरनाथ यात्रा का दूसरा जत्था रवाना, कुल 5246 श्रद्धालु हुए शामिल
हर-हर महादेव, जय बाबा बर्फानी भूखे को अन प्यासे को पानी और भगवान शिव के भजन करते भोले बाबा के भक्ताें का दूसरा जत्था वीरवार को जम्मू के आधार शिविर यात्री निवास भगवती नगर से पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना हुआ। वहीं बालटाल और पहलगाम पहुंचे यात्रियों का पहला जत्था सुबह तड़के बाबा भंडारी के दर्शनों के लिए रवाना हुआ।पूरे जम्मू कश्मीर में इन दिनों हर ओर बाबा भाेले नाथ के जयकारे ही गूंज रहे हैं। हमेशा की तरह मंदिरों के शहर के शिवालयों में तो सुबह-सुबह भगवान शिव के भजन गूंजते ही हैं। यात्रा के चलते बजारों, आधार शिविर, रेेलवे स्टेशन और दूसरेे होटलोें और सराय आदि में ठहरे यात्रियों की सुबह भी बम-बम भाेले के जय घोष के साथ ही हो रही है। यात्रा क लिए जा रहे श्रद्धालुओं का अभिवादन भी हर-हर महादेव क साथ हाे रहा है।
वीरवार सुबह श्री अमरनाथ यात्रा का दूसरा जत्था रवाना हुआ। इस जत्थे में कुल 5246 श्रद्धालु शामिल हुए।यात्रा नियंत्रण कक्ष के अनुसार बालटाल मार्ग के लिए 1999 श्रद्धालु रवाना हुए।जिनमें 1533 पुरुष, 102 महिलाएं, 15 बच्चे और 01 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। वहीं पहलगाम मार्ग के लिए 3247 श्रद्धालु निकले। जिनमें 1757 पुरुष, 975 महिलाएं, 250 बच्चे, 250 साधु और 15 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।
कुल मिलाकर यात्रियों के साथ 268 वाहन रवाना हुए। जिनमें 106 बसें, 124 हल्के मोटर वाहन और 38 दोपहिया वाहन शामिल हैं। बालटाल मार्ग से 137 वाहन जबकि पहलगाम मार्ग से 131 वाहन गए।कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हुई इस यात्रा सुरक्षा काफिले में कुल 8 एस्कॉर्ट वाहन और 1 एम्बुलेंस भी शामिल रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।