अब हाईवे किनारे कचरा या मलबा फेंकने पर होगा जुर्माना और गाड़ियां भी जब्त किए जाएंगे
निगम आयुक्त अवनी लवासा ने वीरवार को शहर से निकलने वाले हाईवे का दौरा किया और विशेष स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करवाया। इस दौरान उन्होंने हाईवे किनारे जगह-जगह मलबे के ढेर देखे। उन्होंने चेतावनी देते हुए अधिकारियों से कहा कि वे सख्ती दिखाएं।

जम्मू, जागरण संवाददाता : अब हाईवे किनारों पर मलबा और कचरा फेंकने वालों को जुर्माना किया जाएगा। ऐसे वाहनों को भी जब्त कर लिया जाएगा जो यहां मलबा फेंकते मिलेंगे। निगम आयुक्त अवनी लवासा ने वीरवार को शहर से निकलने वाले हाईवे का दौरा किया और विशेष स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करवाया। इस दौरान उन्होंने हाईवे किनारे जगह-जगह मलबे के ढेर देखे। उन्होंने चेतावनी देते हुए अधिकारियों से कहा कि वे सख्ती दिखाएं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करें जो विभिन्न जगहों से मलबा, कचरा लाकर यहां ढेर लगा देते हैं।
उन्होंने हेल्थ आफिसर डा. संयोगिता सूदन को निर्देश दिए कि अधिकारियों की टीम बनाएं और महीने में कम से कम तीन बार यहां स्वच्छता अभियान चलाएं। इसके अलावा ऐसे प्वाइंट पर नजर रखें जहां गाड़ियों से मलबा, कचरा फेंका जा रहा है। मौके पर ही उन्हें जुर्माना करें। अवनी ने कहा कि एक महीने के लिए सफाई कर्मचारियों के अलावा अधिकारियों की टीम की तैनात रखें ताकि दोषियों को सबक सिखाया जा सके। यह टीमें कुंजवानी चौक से वेव माल और सिद्धड़ा हाईवे से पंजतीर्थी तक निगरानी करेंगी और सफाई का ध्यान रखेंगी।
हेल्थ आफिसर ने कचरा व मलबा फेंकने वाले प्वाइंट को चिन्हित करते हुए अधिकारियों को इन पर ध्यान रखते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अभियान के दौरान निगम आयुक्त ने दुकानदारों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों से बातचीत की और उन्हें बताया कि किस तरह जम्मू नगर निगम काम में जुटा हुआ है। लोगों को यूजर चार्ज देने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने सभी व्यापारियों, दुकानदारों से अपने कूड़ेदान रखने को कहा ताकि निगम कर्मचारी इससे कचरा जमा कर पाएं और शहर को स्वच्छ बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों से सहयोग की अपील करते हुए पालीथिन का इस्तेमाल बंद करने पर जोर दिया। लोगों को जागरुक होने और कम से कम अपने घरों के आसपास सफाई रखने के लिए कहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।