Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू: अब मंडलीक नगर में बना कचरा स्थानांतरण स्टेशन, मेयर चंद्र मोहन गुप्ता ने किया उद्घाटन

    By Vikas AbrolEdited By:
    Updated: Tue, 22 Mar 2022 05:19 PM (IST)

    मेयर ने कहा कि जम्मू नगर निगम ने प्रत्येक वार्ड में निवासियों के लिए कॉरपोरेटरों के सक्रिय समर्थन के साथ सभी सर्वोत्तम संभव विकास और नागरिक सुविधाएं ...और पढ़ें

    Hero Image
    मेयर चंद्र मोहन गुप्ता मंडलीक नगर में कचरा स्थानांतरण स्टेशन का उद्घाटन करते हुए।

    जम्मू, जागरण संवाददाता : जम्मू के लोगों को और अधिक व बेहतर विकास एवं नागरिक सुविधाएं प्रदान करने के अपने प्रयास को जारी रखते हुए मेयर चंद्र मोहन गुप्ता ने वार्ड नंबर 59 के कॉरपोरेटर अशोक सिंह मन्हास के साथ मंडलीक नगर, पलौड़ा में शमशानघाट के नजदीक कचरा स्थानांतरण स्टेशन का उद्घाटन किया। इससे पहले शहर में ऐसे सात स्टेशन बनाए जा चुक हैं। फिर इन्हीं स्टेशन से कचरे को बड़ी मशीनों से उठाया जाता है और निस्तारण किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कचरा स्थानांतरण स्टेशन के निर्माण पर 27 लाख रुपये की लागत आई है। मेयर ने कहा कि जम्मू नगर निगम ने प्रत्येक वार्ड में निवासियों के लिए कॉरपोरेटरों के सक्रिय समर्थन के साथ सभी सर्वोत्तम संभव विकास और नागरिक सुविधाएं प्रदान करने का काम शुरू किया हुआ है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में कॉरपोरेटर के चुने गए थे और इस कार्यकाल में जम्मू शहर के सभी वार्डों में बहुत से विकास कार्यों को करवाया गया है। शहर के विभिन्न वार्डों में उपलब्ध जगहों पर सात कचरा स्थानांतरण स्टेशनों का निर्माण पहले ही किया जा चुका है ताकि कोई भी कचरा खुले में न बिखरा रहे। निगम नहीं चाहता कि कहीं भी गंदगी के ढेर लगे दिखें। इसके अलावा निगम ने शहर के प्रत्येक वार्ड में घर-घर से कूड़ा उठाने के लिए पर्याप्त संख्या में आटो, ई-रिक्शा भी तैनात किए हैं। जम्मू शहर को कचरा मुक्त व कूड़ेदान मुक्त बनाने के लिए आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं।

    उन्होंने यह भी बताया कि यह विशेष कचरा स्थानांतरण स्टेशन आसपास के तीन वार्डों के लिए फायदेमंद होगा और यहां एकत्र किए गए गीले कचरे को कॉम्पेक्टर्स की मदद से अलग करने के बाद सालिड वेस्ट प्लांट में ले जाया जाएगा। संबंधित कॉरपोरेटर अशाोक सिंह मन्हास ने अपने वार्ड में चल रही विकास गतिविधियों पर प्रकाश डाला और स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि शेष सभी विकास कार्यों को अगले कैपेक्स बजट में पूरा किया जाएगा।

    इस मौके पर एक्सइन फिरदौस अहमद काजी, एईई नीरज वैद, सेनिटेशन आफिसर प्रेम राज कैप्टन खजूरिया, जगतार सिंह, दर्शन सिंह और इलाके के अन्य प्रमुख निवासी मौजूद रहे। मेयर ने आम जनता से अपील की कि वे कचरे को खुले में न फेंके। उसे हमेशा निर्धारित नगर निगम ऑटो, वाहनों को ही सौंपे। इतना ही नहीं गीले और सूखे कचरे को भी अलग-अलग रखें। इसके अलावा लोग सिंगल यूज्ड प्लास्टिक का प्रयोग न करें ताकि स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य सफलतापूर्वक हासिल किया जा सके।