Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब जम्मू से कटड़ा रेल यात्रा और होगी आसान, अतिरिक्त रेल लाइन को मिली मंजूरी, यात्रियों को होगा लाभ

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 07:21 PM (IST)

    भारतीय रेलवे ने जम्मू से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच नई रेल लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे को मंजूरी दी है। 77.96 किलोमीटर लंबे इस रूट पर लगभग 12.59 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस परियोजना से श्री माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम होगी और जम्मू क्षेत्र का विकास होगा।

    Hero Image
    उत्तर रेलवे को सर्वे की निगरानी का काम सौंपा गया है।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में रेल संपर्क को मजबूत करने और श्रद्धालुओं के लिए यात्रा को सुगम बनाने की दिशा में भारतीय रेलवे ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। रेल मंत्रालय ने जम्मू से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच नई अतिरिक्त रेल लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे (एफएलएस) को मंजूरी प्रदान की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह सर्वे 77.96 किलोमीटर लंबे रूट को कवर करेगा, जिसकी अनुमानित लागत 12.59 करोड़ (12,59,17,363) रुपये आने की संभावना है। सर्वे पूरा होने के बाद इस रेलवे परियोजना का निर्माण कार्य शुरू करने का मार्ग पूरी तरह से प्रशस्त होगा। उत्तर रेलवे को इस परियोजना के शीघ्र पूरा करने और सर्वे की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    यह अतिरिक्त रेल लाइन न केवल श्री माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं की यात्रा को अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित बनाएगी, बल्कि जम्मू क्षेत्र में पर्यटन और आर्थिक विकास को भी नई गति देगी। रेल मंत्रालय का यह कदम भारतीय रेलवे के नेटवर्क विस्तार और आधुनिकीकरण के प्रयासों का हिस्सा है, विशेष रूप से उन क्षेत्रों में जो रणनीतिक और सार्वजनिक दृष्टिकोण से अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं।

    मौजूदा समय में जम्मू से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा कर रेलवे ट्रैक सिंगल है। चूंकि रेलगाड़ी कश्मीर घाटी तक पहुंच गई है और आने वाले दिनों में इस ट्रैक पर यातायात का दबाव बढ़ने की संभावना को देखते हुए भारतीय रेलवे ने फैसला लिया है।

    परियोजना के यह होंगे मुख्य बिंदु

    • इसकी लंबाई – 77.96 किलोमीटर होगी
    • अनुमानित लागत – 12.59 करोड़ रुपये आने की संभावना
    • उद्देश्य – कनेक्टिविटी बढ़ाना, तीर्थयात्रा को आसान बनाना, क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देना
    • निर्माण करने वाली एजेंसी – उत्तर रेलवे।

    अब से आधार ओटीपी से बुक होंगे आधार टिकट

    यात्रियों को तत्काल टिकट निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराने के लिए भारतीय रेलवे ने महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। अब आनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया है। जम्मू रेल डिवीजनल के सीनियर डिवीजनल कमर्शियल मैनेजर उचित सिंघल ने जानकारी दी कि 15 जुलाई से यह नई व्यवस्था लागू हो चुकी है।

    तत्काल टिकट केवल तब उपलब्ध होगी जब आइआरसीटीसी सिस्टम द्वारा भेजे गए ओटीपी का सत्यापन किया जाएगा। यह ओटीपी बुकिंग के समय यात्री के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। यात्रियों को अब आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर का उपयोग करना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि वेबसाइट, मोबाइल ऐप, पीआरएस काउंटर और अधिकृत एजेंट से टिकट बुकिंग के लिए भी यह नियम लागू है। अधिकृत टिकटिंग एजेंट को बुकिंग विंडो के पहले 30 मिनट तक तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होग।

    एसी क्लास के लिए यह प्रतिबंध सुबह 10:00 से 10:30 बजे तक लागू रहेगा। जबकि गैर-एसी क्लास के लिए यह समय 11:00 से 11:30 बजे तक होगा। उचित सिंघल ने रेल यात्रियों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए अपने आईआरसीटीसी प्रोफाइल में आधार विवरण अपडेट करें और आधार से जुड़े मोबाइल नंबर का ही उपयोग करें।

    comedy show banner
    comedy show banner