Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Municipal Corporation: अब ऑनलाइन आवेदन व फीस भर घर बैठें पाएं जन्म-मरण प्रमाण पत्र

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Tue, 16 Jun 2020 03:22 PM (IST)

    वहीं पारित इमारतों के नक्शों के लिए निर्धारित प्लान के हिसाब से फीस तो ली ही जाएगी। उस पर जम्मू-कश्मीर के भीतर 150 और जम्मू-कश्मीर से बाहर 200 रुपये अ ...और पढ़ें

    Hero Image
    Jammu Municipal Corporation: अब ऑनलाइन आवेदन व फीस भर घर बैठें पाएं जन्म-मरण प्रमाण पत्र

    जम्मू, जागरण संवाददाता: कोरोना महामारी के बीच अपने बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र लेने के लिए परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है। जम्मू नगर निगम ने घर बैठे जन्म व मरण प्रमाण पत्र देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लोग घर बैठे ऑनलाइन यह प्रमाण पत्र हासिल कर पाएंगे। इतना ही नहीं पारित इमारत के नक्शे की अनुमति भी घर में ही मिल जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेयर चंद्र मोहन गुप्ता ने डिप्टी मेयर पूर्णिमा शर्मा, चेयरमैन बलदेव सिंह बलोरिया और म्यूनिसिपल कमिश्नर के साथ टाउन हाल में इसका शुभारंभ कर दिया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बीच इसकी जरूरत को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने ई-गवर्नेंस की दिशा में यह कदम बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि यूटी में यह पहली ऐसी सेवा शुरू की जा रही है। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। यह इन-हाउस टेक्नोलॉजी जम्मू नगर निगम के इंफरमेश्न टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट ने तैयार की है। लोगों को जन्म तथा मरण प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए निर्धारित फीस जमा करवानी होगी। जम्मू शहर ही नहीं पूरे जम्मू संभाग में घर बैठे प्रमाण पत्र मिल जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन करने के कुछेक दिनों में ही प्रमाण पत्र मिल जाएंगे।

    वहीं पारित इमारतों के नक्शों के लिए निर्धारित प्लान के हिसाब से फीस तो ली ही जाएगी। उस पर जम्मू-कश्मीर के भीतर 150 और जम्मू-कश्मीर से बाहर 200 रुपये अतिरिक्त लिए जाएंगे। इस नई व्यवस्था में आवेदक को एसएमएस, आनलॉउन और ई-मेल के माध्यम से फीस भर पाएंगे। आवेदक को ऑनलाइन ही फीस की रसीद भी मिल जाएगी। आवेदन के लिए www.jmcjammu.org पर जाना होगा। उसके बाद ई-गवर्नेंस, डोर स्टेप गवर्नेंस पर जाना पड़ेगा। जन्म-मरण प्रमाण पत्र में त्रुटियां दूर करने के लिए स्वयं अटेस्ट किए हुए दस्तावेज देने होंगे। वहीं नक्शों के पास होने पर दर्ज ईमेल व फोन नंबर पर लिंक भेजा जाएगा।

    इतने देनी पडे़गी फीस

    1. जम्मू नगर निगम अधीनस्थ क्षेत्र - 50 रुपये
    2. जम्मू शहर से बाहर पर जम्मू जिले में - 100 रुपये
    3. जम्मू-कश्मीर यूटी के भीतर - 150 रुपये
    4. जम्मू-कश्मीर से बाहर - 200 रुपये
    • ‘लोगों को साहुलियत देने के लिए निगम ने ऑनलाइन सेवा शुरू की है। अब दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। घर बैठे ही फीस जमा होने पर प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे। धीरे-धीरे व्यवस्था बन जाएगी और लोगों को निगम में आने की भी जरूरत नहीं रहेगी। ’ -चंद्र मोहन गुप्ता, मेयर
    • ‘नगर निगम का यह प्रयास लोगों के लिए काफी राहत लेकर आया है। कोरोना महामारी के बीच यह व्यवस्था सभी के लिए अच्छी है। इससे लोगों को भी लाइन में लगने का भी झंझट नहीं रहेगा। निगम से पास नक्शों को भी ऑनलाइन लिया जा सकेगा।’ -पूर्णिमा शर्मा, डिप्टी मेयर
    • ‘बेहरतीन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए निगम प्रयासरत है। हमारी कोशिश है कि जनता के सहयोग से जम्मू नगर निगम से अच्छी सुविधाएं उपलब्ध करवाएं। ऑनलाइन व्यवस्था शुरू होने से पारदर्शिता तो आएगी ही, लोगों को दफ्तरों में आने की जरूरत भी नहीं रहेगी।’ -अवनी लवासा, म्यूनिसिपल कमिश्नर, जम्मू
    • ‘लोगों को घर बैठे ही ऑनलाइन प्रमाण पत्र मिलेंगे। इतना ही नहीं अन्य फीस जमा करवाने के लिए भी दफ्तर नहीं आना पड़ेगा। घरों से यूजर चार्ज भी ऐसे ही वसूलने की तैयारी है। कोशिश है कि लोगों को घर बैठे ही सुविधाएं मिलें।’ -बलदेव सिंह बलोरिया, चेयरमैन, पब्लिक हेल्थ एंड सेनिटेशन कमेटी, जम्मू नगर निगम