Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेंड एंड स्टाइलः सिर्फ लंबे और छोटे नहीं और कई कट हैं बालों के

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 27 Jan 2020 12:12 PM (IST)

    फौजी कट इस कट को भी काफी पसंद किया जाता है। पूरे सिर के बालों को एक ही साइज में छोटा कर दिया जाता है। ऊपर के बालों को अगर हल्का सा बड़ा भी रख दिया जाए तो चलता है।

    ट्रेंड एंड स्टाइलः सिर्फ लंबे और छोटे नहीं और कई कट हैं बालों के

    जम्मू, जागरण संवाददाता। वह जमाना भी अब चला गया जब बालों के सिर्फ दो ही स्टाइल हुआ करते थे। एक लंबे बालों का आैर दूसरे छोटे बालों का। युवा जहां लंबे बालों को रखना पसंद करते थे तो वहीं अभिभावक अपने बच्चों के छोटे बाल रखते थे ताकि वे डिसेंट दिखे। लेकिन अब बालों के स्टाइल भी बदल चुके हैं। आज हेयर स्टाइल के साथ ही व्यक्ति की पर्सनैलिटी बदल जाती है और लोग हेयर स्टाइल भी कपड़ों की तरह बदल रहे हैं। आज युवाओं पर अपने पसंदीदा फिल्मी सितारों व क्रिकेटरों की तरह बाल रखने का क्रेज बढ़ गया है और वे अपनी लुक के साथ तरह तरह के प्रयोग कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंडरकटः अंडरकट आज सबसे ज्यादा पंसद किए जाने वाला हेयर कट बन चुका है। इसमें साइड और पीछे के वालाें को जीरो कट किया जाता है जबकि ऊपर और सामने के बाल लंबे रखे जाते हैं। लंबे बालों को जेल की मदद से राइट या लेफ्ट भी किया जा सकता है। इंग्लैंड के फुटबालर डेविड बेखम के बाद क्रिकेटर विराट कोहली ने इस स्टाइल को युवाओं में लोकप्रिय बनाया है।

    एल्विस कट: जैसे नाम से ही जाहिर हो जाता है। इस कट का नाम अमेरिकन सिंगर एल्विस प्रेस्ली पर पड़ा है। इस कट में बाल ऊपर से पीछे किए जाते हैं। इसके लिए हेयरक्रीम या वैक्स की जरूरत पड़ती है। आमिर खान भी इस कट को आजमा चुके हैं। हल्की दाड़ी और लंबी मूंछों पर भी यह कट काफी सूट करता है। इसमें लुक काफी क्लासिक लगती है।

    क्रू कट: इस कट को कभी न कभी हर किसी ने आजमाया है। प्रोफेशनल लोगों को यह लुक काफी भाता है। इसमें साइड के बाल छोटे जबकि सामने के बाल लंबे होते हैं जो थोड़े बिखरे बिखरे से नजर आते हैं। इसको संभारने की जरूरत भी नहीं पड़ती। कंघी भी न की जाए तो चलेगा। इन्हें हाथों की उंगलियों से भी संवारा जा सकता है।

    फौजी कट: इस कट को भी काफी पसंद किया जाता है। पूरे सिर के बालों को एक ही साइज में छोटा कर दिया जाता है। ऊपर के बालों को अगर हल्का सा बड़ा भी रख दिया जाए तो चलता है। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद युवाओं में इस कट का क्रेज बढ़ा है। लंबे बाल पसंद करने वाले युवा भी इस कट के दीवाने हो गए हैं। जेब पर भी यह कट भारी नहीं पड़ता। महीने में एक बार कटिंग में भी यह कट चलता रहता है।

    बाल्ड लुक: कम बालों वाले या जिनके बाल झड़ गए हैं, वे भी अब स्टाइल में नजर आने लगे हैं। पहले कम बालों वाले लोग बचे हुए बालों को लंबा कर सिर ढकने का प्रयास करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। ऐसे लोग अपने बचे हुए बालों को भी शेव कर देते हैं या उन्हें जीरो कट तक ले जाते हैं। फ्रेंच कट दाड़ी या क्लीन शेव में यह बाल खूब सूट करते हैं। जो लोग बाल नहीं रखना चाहते, वे भी इस लुक को आजमाते हैं।