Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: बर्फबारी में आतंकी घुसपैठ के खिलाफ उत्तरी कमांडर और DGP स्वैन ने की बैठक, LOC पर हाई अलर्ट के दिए निर्देश

    By AgencyEdited By: Deepak Saxena
    Updated: Mon, 20 Nov 2023 06:07 PM (IST)

    बर्फबारी के दौरान आतंकी घुसपैठ के खिलाफ सुरक्षा योजना और प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर उत्तरी कमांडर और जम्मू कश्मीर के डीजीपी आर आर स्वैन के बीच समीक्षा बैठक हुई। इसके साथ ही सैन्य अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां जम्मू कश्मीर में एलओसी पर नजर बनाए हुए हैं। साथ ही नियंत्रण रेखा पर हाई अलर्ट जारी है।

    Hero Image
    बर्फबारी में आतंकी घुसपैठ को लेकर उत्तरी कमांडर और DGP स्वैन ने की बैठक (फाइल फोटो)।

    पीटीआई, जम्मू। भारतीय सेना के उत्तरी कमांडर और जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक ने सर्दियों के महीनों से पहले आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा योजना और प्रशासनिक व्यवस्था की समीक्षा की। इसकी जानकारी सेना ने दी। साथ ही कहा कि 31 अक्टूबर को कार्यभार संभालने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक आर आर स्वैन की भारतीय सेना के उत्तरी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी के साथ यह पहली बातचीत थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना की उधमपुर स्थित उत्तरी कमान ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, सेना कमांडर एनसी ने जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन के साथ बातचीत की, जिससे बलों के बीच बेहतर समन्वय, आतंक के प्रति जीरो टॉलरेंस की योजना और आगामी सर्दियों के दौरान सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था पर चर्चा की जा सके। इसके साथ ही बातचीत की तस्वीरें साझा करते हुए कहा गया कि भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस केंद्र शासित प्रदेश की सुरक्षा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

    ये भी पढ़ें: Jammu News: 'सरकार ने जम्मू कश्मीर और देश के साथ किया धोखा', अनुच्छेद 370 को लेकर भड़के उमर अब्दुल्ला

    नियंत्रण रेखा पर हाई अलर्ट

    अधिकारियों ने कहा कि पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूरे जम्मू-कश्मीर में, खासकर नियंत्रण रेखा पर हाई अलर्ट पर हैं, जिससे भारी बर्फबारी के दौरान संभावित घुसपैठ मार्गों के अवरुद्ध होने से पहले आतंकवादियों की घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम किया जा सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र प्रभुत्व अभ्यास के तहत जंगलों और सीमाओं के करीब के गांवों में आतंकवाद विरोधी अभियान भी तेज कर दिया गया है।

    ये भी पढ़ें: Jammu News: सेना ने युद्ध में घायल सैनिकों को दिए 10 मॉडिफाइड स्कूटर, जवानों ने पहल की सराहना करते हुए जताया आभार

    comedy show banner
    comedy show banner