आनलाइन सट्टेबाजी में गंवा दिए 1.5 करोड़ रुपये; घर, गाड़ी, जमीन तक बेचनी पड़ी, अब मांग रहा मदद
कश्मीर में ऑनलाइन सट्टेबाजी का जाल बढ़ता जा रहा है जिसमें बांडीपोरा के नूर मोहम्मद नामक एक व्यक्ति ने लगभग 1.5 करोड़ रुपये गंवा दिए। ऑनलाइन गेमिंग के नशे में उन्होंने अपना घर और संपत्ति तक बेच दी। अब बेघर होकर वह लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगा रहे हैं और युवाओं को ऑनलाइन सट्टेबाजी से दूर रहने की चेतावनी दे रहे हैं।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर : आनलाइन सट्टेबाजी की लत में फंसकर लोग अपनी जमा-पूंजी गंवा रहे हैं। उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा के नूर मोहम्मद को भी जल्द अमीर बनने का ऐसा नशा चढ़ा कि आज उसके पास सिर छुपाने तक की जगह नहीं है।
सबकुछ बिकने के बाद अब सड़क पर आ गया है। उसने आनलाइन खेल में लगभग 1.5 करोड़ रुपये गंवा दिए हैं। नूर अब सबसे आर्थिक मदद करने की गुहार लगाकर सभी को आनलाइन सट्टेबाजी से दूर रहने की अपील कर रहा है। क्योंकि अब न तो उसके पैसे हैं न घर, न संपत्ति और न ही गाड़ी। आनलाइन सट्टेबाजी ने उसका सबकुछ बिकवा दिय है।
अपनी आपबीती सुनाते हुए नूर कहते हैं, मेरे पास सब कुछ था - एक अच्छा घर, कारें और एक स्टाइलिश लाइफ। जब मेरा बेटा अपनी शादी के तुरंत बाद बीमार पड़ गया, तो मैंने उसके इलाज पर बहुत खर्च किया। पैसे की कमी होने पर एक व्यक्ति ने मुझे आनलाइन एक खेल से परिचित कराया, जिसने मेरे जीवन की दिशा बदल कर रख दी।
यह भी पढ़ें- GMC जम्मू में ओपीडी बंद, सिर्फ इमरजेंसी में हो रहा इलाज; महिला डॉक्टर से मारपीट के बाद हड़ताल जारी
नूर के अनुसार, शुरुआत में उसने कुछ पैसे कमाए और उसकी लालसा बढ़ गई। लेकिन जैसे जैसे वह यह खेलता गया वह इसके शिकंजे में फंसता चला गया। उसने सट्टे में अपनी आठ लाख की कार गंवा दी थी, जिसे उसे आधी कीमत पर बेचना पड़ा। फिर भी, उसने खेलना जारी रखा। फिर उसने लोन के लिए आवेदन किया और वह पैसा भी गंवा दिया।
हार न मानते हुए, उसने और उधार लिया और वह भी गंवा दिया। अंत में, हताश होकर, उसने अपनी बची हुई आखिरी संपत्ति यानी अपना घर 50 लाख में बेच दिया, और वह भी उस गेम की भेंट चढ़ गया।अब बेघर नूर कहते हैं कि वह श्रीनगर की सड़कों पर भटक रहे हैं जबकि उसका छह सदस्यीय परिवार बिखर गया है।
मदद की गुहार लगाते हुए वह भावुक होकर जनता से आर्थिक मदद की अपील कर रहा है ताकि वह कर्ज चुका सकें और अपनी जिंदगी फिर से शुरू कर सकें। नूर की प्रसारित वीडियो उन लोगों विशेषकर युवाओं के लिए नसीहत है कि ये आनलाइन सट्टेबाजी में जुटे रहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।