Jammu Kashmir: इस बार नगर कीर्तन नहीं, गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर समागम होगा
गुरुद्वारा यादगार श्री गुरु नानक देव जी चांद नगर जम्मू में समागम आयोजित किया जाएगा। इसकी जानकारी जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जम्मू के प्रधान जगजीत सिंह व अन्य पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि 19 नवंबर सुबह दस बजे से लेकर शाम चार बजे तक समागम होगा।

जम्मू, राज्य ब्यूराे। श्री गुरु नानक देव जी का 552वा प्रकाशोत्सव देश के अन्य भागों की तरह जम्मू कश्मीर में 19 नवंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। कोरोना से उपजे हालात के कारण इस बार गुरुपर्व पर नगरकीर्तन नहीं निकाला जाएगा मगर समागम आयोजित होगा।
गुरुद्वारा यादगार श्री गुरु नानक देव जी चांद नगर जम्मू में समागम आयोजित किया जाएगा। इसकी जानकारी जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जम्मू के प्रधान जगजीत सिंह व अन्य पदाधिकारियों ने आज मंगलवार पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि 19 नवंबर सुबह दस बजे से लेकर शाम चार बजे तक समागम होगा। श्री अखंड पाठ साहिब का भोग डालने के बाद रागी जत्थे शब्द कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे।
समामग में डेरा नंगाली साहिब के महंत मंजीत सिंह, डेरा संतपुरा डना के प्रमुख संत तेजवंत सिंह, भाई हरप्रीत सिंह कथावाचक, भाई महेंद्र सिंह रागी जत्था दिल्ली वाले, भाई बिक्रमजीत सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब, अमृतसर, सिख मिशन जम्मू कश्मीर के इंचार्ज हरबिंद्र सिंह, हरप्रीत सिंह चाैहाला व अन्य रागी जत्थे शामिल होंगे। जम्मू के सभी गुरुद्वारों के प्रबंधन से अपील की गई है कि वे 19 नवंबर को सुबह ग्यारह बजे तक कार्यक्रम संपन्न कर लें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।