Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'चीन में लोकतंत्र नहीं', दलाई लामा ने फिर साधा निशाना; लेह पहुंचते ही क्षेत्र में सामाजिक-धार्मिक गतिविधि तेज

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 11:08 PM (IST)

    दलाई लामा के लेह दौरे से क्षेत्र में गतिविधियां तेज हो गई हैं। उन्होंने सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण अभियान शुरू किया और चीन की नीतियों पर निशाना साधा। चीन ने दलाई लामा को मोदी द्वारा बधाई देने पर आपत्ति जताई थी। लेह में तिब्बती शरणार्थियों का मनोबल बढ़ा है। दलाई लामा 3 अगस्त को लेह में नए चौकम विहार का उद्घाटन करेंगे।

    Hero Image
    लेह में दलाई लामा ने सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण अभियान का किया शुभारंभ। फोटो जागरण

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। दलाई लामा के कारगिल जिले के जंस्कार के दौरे से लेह पहुंचने के साथ ही क्षेत्र में सामाजिक, धार्मिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। दलाई लामा ने रविवार को लेह के चोगलमसर के जेवेत्साल फोटांग में क्षेत्र के कुछ निवासियों से भेंट करने के साथ सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, दलाई लामा के लद्दाख दौरे से चीन हमेशा चिढ़ता है। दलाई लामा लद्दाख दौरे के दौरान चीन की नीतियों को निशाना बनाते हैं। इस बार भी उन्होंने कहा कि चीन में लोकतंत्र नही है। ऐसे में चीन की ओर भी कड़ी प्रतिक्रिया होती है। वहां लोग खुश नही हैं। कुछ वर्ष पहले उन्होंने लद्दाख में कहा था कि चीन के कुछ कट्टरपंथी ही उन्हें अलगाववादी, सुधार का विरोधी मानते हैं।

    चीन के अधिकतर लोग यह जानते हैं कि दलाई लामा स्वतंत्रता नहीं, तिब्बत के लिए सार्थक स्वायत्तता व तिब्बती बौद्ध संस्कृति का संरक्षण मांग रहे हैं। दलाई लामा के लद्दाख दौरे से कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उन्हें 90वें जन्मदिन पर बधाई देने पर भी चीन द्वारा आपत्ति जताई गई थी। चीन ने तिब्ब्तियों की जासूसी करने के लिए दलाई लामा के कुछ नकली एप भी बनाए थे। इनका भंडाफोड़ हुआ है।

    इस समय दलाई लामा के उत्तराधिकारी को लेकर भी चीन के तेवर कड़े हैं। चीन का कहना है कि दलाई लामा के अगले अवतार को चीनी कानूनों, नियम मानने होंगे। वहीं दलाई लामा कह चुके हैं कि अगले उत्तराधिकारी का चयन उनका कार्यालय करेगा। लेह के सोनमलिंग सेटलमेंट में खासी संख्या में तिब्बत के शरणार्थी बसते हैं जो चीन की विस्तारवादी नीतियों के कड़े विरोधी हैं।

    दलाई लामा के लद्दाख दौरे से उनका मनोबल बढ़ा है। दलाई लामा के लद्दाख दौरे के दौरे के दौरान वहां बसे तिब्बतियों के कल्याण की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। इन्हें लेह के निवासियों द्वारा पूरा समर्थन दिया जा रहा है।

    जेवेत्साल में दलाई लामा द्वारा शु़रू किए गए टीकाकरण अभियान के तहत पहले टीका चुशोत योकमा में विशेष बच्चों के स्कूल की दिव्यांग छात्रा जिगमित डोलमा को लगाया गया। दलाई लामा ने टीकाकरण करवाने वाली छात्रा डोलमा का आशीर्वाद भी दिया। उन्होंने इस अभियान के बारे में जानकारी लेने के साथ जिने में लोगों की बेहतरी के लिए लेह स्वायत्त पर्वतीय परिषद के प्रयासों की सराहना भी की।

    लद्दाख में दलाई लामा की मौजूदगी के चलते लेह स्वायत्त पर्वतीय परिषद ने जुलाई महीने को करूणा का माह घोषित किया है। ऐसे में इस महीने में समाज के कल्याण के लिए कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जेवेत्साल फोटांग में टीकारण अभियान शुरू करने के कार्यक्रम में लेह के मुख्य कार्यकारी पार्षद ताशी ग्यालसन, परिषद के उपाध्यक्ष सेरिंग आंगचुक, लेह के डिप्टी कमिश्नर रोमिल सिंह, स्वास्थ्य विभाग, संबधित विभागों के अधिकारियों के साथ अभियान चलाने में सहयोग दे रही फंडे लेकजिन वेलफेयर सोसाइटी के कई पदाधिकारी भी मौजूद थे।

    यह अभियान किशोरियों को गर्भाशय के कैंसर से बचाने के लिए किया जा रहा है। अभियान के बारे में जानकारी देते हुए ताशी ग्यालसन ने बताया कि इस समय लेह के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां हैं। ऐसे में यह अभियान पांच सगस्त से जिले के प्राइमरी हेल्थ सेंटर स्तर तक शुरू हो जाएगा।

    उन्होंने बताया कि लेह जिले में इस अभियान को आयोजित करते समय राष्ट्रीय स्वास्थ्य निदेशालय के दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा। छह माह के अंदर हर किशोरी को इस टीके के दो डोज दिए जाएंगे। इसी बीच कारगिल जिले के जंस्कार के छह दिन के प्रवास के बाद लेह पहुंचे दलाई लामा अब जिले के जेवेत्साल फोटांग में लोगों को दर्शन देने के साथ तीन अगस्त को लेह में नए चौकम विहार का उद्घाटन करेंगे।

    दलाई लामा 12 जुलाई को लद्दाख के करीब डेढ़ महीने के दौरे पर लेह पहुंचे थे। वह अगस्त माह के दूसरे पखवाड़े में हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के लिए रवाना हो जाएंगे।