Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIA Raids Jammu Kashmir: कश्मीर से कठुआ तक एनआइए के छापे, किशोर सहित चार हिरासत में

    By Vikas AbrolEdited By:
    Updated: Sat, 25 Jun 2022 10:06 AM (IST)

    राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने लगातार दूसरे दिन गत शुक्रवार को भी उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा से जम्मू के कठुआ तक 14 जगहों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में एक नाबालिग पूर्व आतंकी समेत चार लोगों को कथित तौर पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।

    Hero Image
    एनआइए ने किसी को गिरफ्तार करने या हिरासत में लेने की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है।

    श्रीनगर, राज्य ब्यूरो : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने लगातार दूसरे दिन गत शुक्रवार को भी उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा से जम्मू के कठुआ तक 14 जगहों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में एक नाबालिग, पूर्व आतंकी समेत चार लोगों को कथित तौर पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। डिजिटल सबूत व आपत्तिजनक सामग्री व दस्तावेज भी बरामद किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, एनआइए ने किसी को गिरफ्तार करने या हिरासत में लेने की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है। इससे पूर्व गत वीरवार को एनआइए ने द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के एक ओवरग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार करने के अलावा तीन अन्य लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा और माता वैष्णो देवी यात्रा में खलल डालने और कश्मीर में रह रहे अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने के षड्यंत्र के सिलसिले में एनआइए ने 21 जून को मामला दर्ज किया था। इसके बाद लगातार एनआइए की टीमें षड्यंत्र में शामिल लोगों की तलाश में जम्मू कश्मीर में छापेमारी कर रही हैं।

    पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर एनआइए ने श्रीनगर, बारामुला, बडगाम, बांडीपोर, पुलवामा, सोपोर के अलावा जम्मू के कठुआ में करीब 14 जगहों पर तलाशी ली। सूत्रों के मुताबिक श्रीनगर के रहाब साहब आली कदल इलाके में किराये के घर में रह रहे नौवीं कक्षा के एक किशोर के कमरे को भी खंगाला गया। किशोर और उसके स्वजन के मोबाइल फोन जांच के लिए एनआइए टीम ने कब्जे में ले लिए हैं।

    किशोर और उसके पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। बड़गाम जिले के बनपोरा चीवडारा में एनआइए ने एक पूर्व आतंकी सैयद फैयाज के घर पर भी दबिश दी। उसे भी कथित तौर पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। उसके घर से भी आतंकी गतिविधियों से संबंधित कुछ डिजिटल सूबूत बरामद किए जाने की सूचना है। इसके अलावा बांडीपोरा के चक ए गनिस्तान में अब्दुल मजीद डार और बनकूट में उवैस अहमद शेख के घर छापा मार दोनों को कथित तौर पर हिरासत में लिया है। कठुआ में भी एक जगह तलाशी ली गई है। बीते दिनों हवाला मामले में पकड़े गए पूर्व मंत्री बाबू सिंह जिला कठुआ के ही रहने वाले हैं। देर रात गए तक एनआइए ने हुई छापेमारी के बारे में कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया था और न किसी को हिरासत में लेने या गिरफ्तार किए जाने की कोई पुष्टि नहीं की थी।