Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JMC General House Meeting: जम्मू शहर में नई तारें पड़ी नहीं, स्मार्ट मीटर लगा रहा बिजली विभाग

    By Vikas AbrolEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2022 09:02 PM (IST)

    कई स्थानों पर स्मार्ट मीटर जलने और तारों में आगे लगने के मामले सामने आ रहे हैं। शहर के कारपोरेटरों ने इस मसले को नगर निगम की जनरल हाउस की बैठक में भी ...और पढ़ें

    Hero Image
    कई स्थानों पर स्मार्ट मीटर जलने और तारों में आगे लगने के मामले सामने आ रहे हैं।

    जम्मू, जागरण संवाददाता : शहर के बहुत से क्षेत्र ऐसे हैं जहां बिजली की तारों को बदला नहीं गया और स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। ऐसे में कई स्थानों पर स्मार्ट मीटर जलने और तारों में आगे लगने के मामले सामने आ रहे हैं। शहर के कारपोरेटरों ने इस मसले को नगर निगम की जनरल हाउस की बैठक में भी उठाया ताकि लोगों को राहत प्रदान की जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के वार्ड नंबर 35 के कारपोरेटर यशपाल शर्मा ने हाउस में बिजली विभाग से जवाब मांगा था कि शहर में ऐसे कौन से क्षेत्र हैं जहां अभी तक नई बिजली की तारें एलटी केबलिंग नहीं की गई। उनके इस प्रश्न के उत्तर में विभाग द्वारा जारी जानकारी को साझा करने के साथ हाउस ने निर्देश दिए कि बिना पुरानी तारों को बदले स्मार्ट मीटर लगाने का काम न किया जाए।

    बिजली विभाग ने जानकारी दी कि शहर में विभाग की तीन इलेक्ट्रिक डिवीजन हैं और इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में विभाग ने यहां उपभोक्ताओं से 16194.355 लाख रुपये का राजस्व जुटाया। इस पर हाउस में चर्चा करते हुए कारपोरेटर ने कहा कि लोग बिजली के बिलों की अदायगी करने से पीछे नहीं हट रहे। फिर उन्हें बिना वजह तंग न किया जाए। पहले बिजली की पुरानी तारों को बदलकर नई एलटी केबल डाली जाए और उसके बाद ही स्मार्ट मीटर लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि लोग उनसे स्मार्ट मीटर की रीडिंग की गति ज्यादा होने की शिकायतें कर रहे हैं। काफी ज्यादा बिल लोगो को थमाए जा रहे हैं। लिहाजा विभाग इसका भी संज्ञान ले ताकि भविष्य में कोई परेशानी न हो। मेयर ने भी विभाग को निर्देश दिए कि जनता की परेशानियों को हल किया जाना चाहिए। अच्छे से काम करें। उसके बाद लोगों के बीच जाएं। पुरानी तारें बदलने के बाद मीटर लगाएं।

    इन क्षेत्रों में तारें बदला जाना शेष:

    इलेक्ट्रिक डिवीजन-1

    सब डिवीजन 1 : पुरानी मंडी, लिंक रोड, परेड, शालामार, हरि मार्केट, कनक मंडी, बस स्टैंड, रेशमघर, रघुनाथ बाजार, खटिकां तालाब, गुज्जर नगर, सिटी चौक

    सब डिवीजन 2 : ज्यूल, कृष्णा नगर, चांद नगर, विनायक बाजार

    सब डिवीजन 3 : पटौली, न्यू प्लाट, उस्ताद मुहल्ला, कच्ची छावनी, रिहाड़ी, पंजतीर्थी, मस्त गढ़, जुलाका मुहल्ला, सिद्धड़ा

    सब डिवीजन 4 : नगरोटा के कुछ हिस्से

    इलेक्ट्रिक डिवीजन-2

    सब डिवीजन 1 : बाढ़ नियंत्रण के पीछे गुज्जर बस्ती, प्लेसर मुहल्ला, नूराबाद, कारगिल कालोनी, डुगिया, पीरबाबा कालोनी, कुली मुहल्ला, वीरमानी, जटकी, किकी मुहल्ला, सेटेलाइट कालोनी, नवाबाद, जेवराबाद, विधाता नगर गली नंबर 4 व 6, गवर्नमेंट क्वार्टर गांधीनगर, मंडल मार्केट, नानक नगर के सेक्टर 1,2,3,5,6,7,11,12,13,14, संजय नगर, नागमनी स्कूल, संजय नगर चौक, सेक्टर 7,8,6, सेक्टर 5ए, प्राइमरी स्कूल, पक्का तालाब, मेटाडोर स्टैंड, मन्हास मुहल्ला, प्रेस मोड़, गोरखा नगर, बाजीगर बस्ती, पुलिस स्टेशन गोरख नगर

    सब डिवीजन 2 : विक्रम कालोनी, रीन पैलेस, ज्वाला कालोनी, भौर कैंप, शिकलीगढ़, रतनुचक, सोनारकी, चौआदी का कुछ हिस्सा, जवाहर नगर, सतवारी, नरवाल पाईं, बेलीचराना, इंडस्ट्रियल एरिया गंग्याल, डिग्याना कैंप, संजय नगर, प्रीत नगर, राजपुर सतवारी, एनएच-गंग्याल, क्लासिक फैक्टरी, पावर हाउस के नजदीक बाबलयाना, हल्दीराम कुंजवानी, ग्रेटर कैलाश एनएच

    सब डिवीजन 3 : वार्ड नंबर 10, मैन बाजार, वार्ड 9, गांव गेगियां, वार्ड 3, भूषण कालोनी, कोटली गाना बाना, वार्ड 7, बख्शी नगर, पुंछी बस्ती 1 व 2, वार्ड नंबर 6, गुरदीप विहार, वार्ड 10, आरएसपुरा, वार्ड 01, पीएचई बाग, बिक्रम नगर, आरा प्लास्टिक, भौर कैंप रोड, अप्पर गाड़ीगढ़ व लोअर गाड़ीगढ़ का कुछ हिस्सा

    इलेक्ट्रिक डिवीजन-3

    सब डिवीजन जानीपुर : पलौड़ा मैन बाजार, सुभाष नगर एक्सटेंशन 1 व 2, पटौली मैन रोड, विकास नगर, शांति नगर, तोफ चौक, शांति नगर नाला, राम शरणम आश्रम, सुलतान पुरा, जेडीए मैन रोड जानीपुर, लक्कड़ मंडी, भवानी नगर, अम्बेडकर नगर जानीपुर, राम लीला ग्राउंड जानीपुर, शिवालिक पुरम, शिव नगर, जेबल नगर, चंदन विहार, मुट्ठी मोड, लोअर रूपनगर, चिनोर, दुर्गा नगर, आदर्श नगर, केबी नगर, रत्तियां, पटि्टयां, गुढ़ा ब्राह्मणा, लक्षमी पुरम, पंडोका कालोनी, अम्बा थिएटर, शांत नगर, ठठर पलौड़ा, खजूरिया मुहल्ला, भगत मुहल्ला, नारदनी मोड, लोहान पार्क विवेक विहार

    सब डिवीजन केनाल : भगवती नगर व पूरन नगर का हिस्सा, तालाब तिल्लो का का हिस्सा, महेशपुरा व शक्ति नगर का हिस्सा, रिहाड़ी, बख्शी नगर, राजपुरा मंगोत्रियां, गुढ़ा बख्शी नगर का हिस्सा