Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JK DDC poll result : बस, थोड़ा इंतजार... कुछ घंटों में सामने होगा नये जम्मू कश्मीर के विधाताओं का फैसला

    By lokesh.mishraEdited By:
    Updated: Tue, 22 Dec 2020 06:15 AM (IST)

    प्रदेश के मतदाता अपना भाग्य लिख चुके हैं। बारी प्रशासनिक तंत्र की है। आज सुबह नौ बजे से वोटों की गिनती होगी और कुछ घंटों में ही वह चेहरे सामने होंगे ज ...और पढ़ें

    Hero Image
    अब नतीजों से विकास, रोजगार, अमन और विश्वास बहाली की लोगों की उम्मीदें परवान चढ़ेंगी।

    जम्मू, राज्य ब्यूरो : बस, थोड़ा इंतजार...। नये जम्मू-कश्मीर के नए विधाताओं का फैसला आने वाला है। प्रदेश के मतदाता अपना भाग्य लिख चुके हैं। बारी प्रशासनिक तंत्र की है। आज सुबह नौ बजे से वोटों की गिनती होगी और कुछ घंटों में ही वह चेहरे सामने होंगे, जिनके हाथों में ग्रामीण लोकतंत्र की डोर होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के रूप में हुए पहले चुनाव के नतीजे दोपहर बाद आने आरंभ हो जाएंगे। आतंकवाद और कड़ाके की ठंड की चुनौती के बावजूद आठ चरणों में हुए मतदान में रिकार्ड 51.42 फीसद मतदात कर जम्मू कश्मीर की अवाम केंद्र के फैसले पर पहले ही मुहर लगा चुकी है। अब नतीजों से विकास, रोजगार, अमन और विश्वास बहाली की लोगों की उम्मीदें परवान चढ़ेंगी।

    • 9 बजे सुबह शुरू होगी मतगणना
    • 2178 उम्मीदवारों का होगा फैसला
    • 280 सीटों के लिए हुआ है मतदान
    • 140 सीटें जम्मू व 140 कश्मीर में
    • 30,003,45 वोटों की होगी गिनती
    • 51.42 फीसद कुल हुआ है मतदान

    आठ चरणों में जिला विकास परिषद की 280 सीटों के लिए हुए मतदान की गणना मंगलवार सुबह नौ बजे सभी जिला मुख्यालयों पर शुरू हो जाएगी। कुल 30,003,45 वोटों की गिनती की जाएगी। चूंकि मतदान बैलेट के जरिये हुए हैं, इसलिए नतीजे आने में दोपहर बाद तक का समय लग सकता है। कुल 2178 उम्मीदवारों के भाग्य का का फैसला होगा। प्रशासन ने मतगणना के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली है। जिला विकास परिषद के चुनाव के साथ पंचायतों के उपचुनाव भी हुए हैं, लेकिन पंचायतों का चुनाव परिणाम उसी दिन शाम को घोषित कर दिया गया था।

    कड़ी सुरक्षा में सीसीटीवी की निगरानी में होगी मतगणना :

    मतगणना से पहले सोमवार को राज्य चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने वीडियो कांफ्रेंङ्क्षसग के जरिए जम्मू कश्मीर के सभी डिप्टी कमिश्नर के साथ तैयारियों को लेकर बैठक की। शर्मा ने कहा कि प्रत्येक मतगणना हाल में टेबल लगे होंगे। हर टेबल पर मतगणना करने वाले सहायक शामिल होंगे, जिसकी निगरानी सुपरवाइजर करेंगे। हर मतगणना केंद्र की निगरानी निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारी करेंगे। मतगणना सीसीटीवी कैमरों की निगरानी मेें होगी। इस दौरान सुरक्षा के कड़े भी प्रबंध रहेंगे। पर्यवेक्षक भी नजर रखेंगे।

    हर मतदान केंद्रों के 25-25 बंडल मिक्स किए जाएंगे :

    मतपेटियां खुलने के साथ ही मतगणना शुरू होगी और मतपत्रों के 25-25 के बंडल तैयार किए जाएंगे। मतगणना नियमों के अनुसार, हर मतदान केंद्रों के बंडल मिक्स किए जाएंगे। राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित बनाया जाएगा। मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध करवाए जाएंगे। मतगणना करने वाले स्टाफ के लिए मास्क पहनना जरूरी होगा।

    आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होंगे नतीजे :

    राज्य चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने बताया कि चुनावों के नतीजे आयोग की वेबसाइट \क्रष्द्गशद्भद्म.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर भी उपलब्ध होंगे। इन्हें साथ-साथ अपडेट किया जाएगा।

    सभी दलों की निगाहें नतीजों पर टिकीं :

    डीडीसी चुनाव राजनीतिक आधार पर हुए हैं, इसलिए सभी राजनीतिक पार्टियों की नजरें नतीजों पर टिकी हैं। इस चुनाव में पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन ने भी हिस्सा लिया है। इसमें नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी, कांग्रेस, पीपुल्स कांफ्रेंस, अवामी नेशनल कांफ्रेंस, माकपा शामिल थे। भाजपा ने अकेले ही चुनाव लड़ा है। केंद्रीय मंत्रियों से लेकर भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ नेताओं ने भी चुनाव प्रचार में भाग लिया।

    कई दिग्गजों का भी होगा फैसला :

    इस चुनाव में एक पूर्व सांसद, बीस पूर्व विधायक व एमएलसी, पांच पूर्व मंत्री और उनके नजदीकी रिश्तेदार भाग्य आजमा रहे हैं। प्रमुख रूप से राज्यसभा के पूर्व सदस्य टीएस बाजवा, पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ताज मोहिद्दीन, पूर्व मंत्री शब्बीर अहमद खान, पूर्व मंत्री शाम चौधरी, पूर्व मंत्री शक्ति परिहार, पूर्व मंत्री अब्दुल गनी मलिक, पूर्व मंत्री एजाज खान प्रमुख दावेदार हैं।

    इनके अलावा पूर्व एमएलसी शहनाज गनई, पूर्व मंत्री हर्षदेव सिंह की पत्नी मंजू सिंह, पूर्व विधायक जावेद राणा का बेटा जीशान राणा, पूर्व विधायक आरएस पठानिया की पत्नी, पूर्व विधायक गारू राम, भारत भूषण, पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह की पत्नी कांता अंदोत्रा, पूर्व विधायक एजाज मीर, पूर्व विधायक मोहम्मद अकरम, पूर्व विधायक चरणजीत सिंह, पूर्व मंत्री अब्दुल रशीद के बेटे परवेज मिर्जा के भाग्य का फैसला भी होगा।