Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बनेंगे नए बंकर, राहत पैकेज भी जारी होगा'; पुंछ में पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावितों को अमित शाह ने दिया भरोसा

    Updated: Fri, 30 May 2025 11:09 PM (IST)

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आतंकवाद जारी रहने तक पाकिस्तान से कोई बातचीत नहीं होगी। उन्होंने पुंछ में गोलाबारी प्रभावितों को राहत का आश्वासन दिया। गृहमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का विकास जारी रहेगा और सेना हर हमले का जवाब देने में सक्षम है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को नौकरी पत्र दिए और लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

    Hero Image
    'बनेंगे नए बंकर, राहत पैकेज भी जारी होगा, पुंछ में बोले अमित शाह

    राज्य ब्यूरो, पुंछ। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को आतंकवाद के जारी रहने तक पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की बातचीत और व्यापार की संभावना से इनकार करते हुए कहा कि भारत अपनी सेना, नागरिकों और सीमा पर किसी भी प्रकार का आक्रमण सहन नहीं करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज पुंछ में पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावितों को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने उनके लिए जल्द ही एक राहत पैकेज का यकीन दिलाया और कहा कि जम्मू-कश्मीर का विकास रुकेगा और थमेगा नहीं। वर्ष 2014 मेंजिस गति से विकास की शुरुआत हुई थी, वह गति जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सेनाएं और सुरक्षाबल हर हमले का जवाब देने में पूरी तरह से सक्षम हैं।

    उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच पैदा हुए युद्ध जैसे हालात में पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय नागरिक व सैन्य ठिकानों पर की गई गोलाबारी से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए गत गुरुवार को ही प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे।

    आज दोपहर बाद दिल्ली लौटने से पूर्व उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा संग पुंछ का दौरा किया और गोलाबारी से प्रभावित स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी गोलाबारी में मारे गए प्रत्येक स्थानीय नागरिक के एक परिजन को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया।

    गृहमंत्री ने अपने संबोधन में पाकिस्तान द्वारा पुंछ के रिहायशी इलाकों, मंदिरों, गुरुद्वारों और मदरसों पर हुए कायराना हमलों के पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। पाकिस्तान के हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र बांटते का उन्होंने कहा कि कि मुआवजे और सरकारी नौकरी से जीवन में हुई क्षति की परिपूर्ति नहीं हो सकती लेकिन यह जम्मू कश्मीर सरकार, भारत सरकार और पूरे देश की जनता की भावनाओं का एक प्रतीक है।

    उन्होंने स्थानीय लोगों को हर संभव सहयोग व समर्थन का विश्वास दिलाते हुए कहा कि पूरा देश इस समय आपके साथ चट्टान की तरह खड़ा है। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभक्ति का जो जज़्बा जम्मूकश्मीर के नागरिकों में घाटी से लेकर पुंछ और कठुआ तक उभर कर आया उससे पूरे देश की जनता का संबल बढ़ा है।

    गृहमंत्री ने आपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि पहलगाम में निर्दाेष नागरिको पर कायराना आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आतंकवादी हमले का जवाब तत्परता और कठोरता से देने की नीति के तहत हमने गुलाम जम्मू कश्मीर और पाकिस्तान में आतंकी अड्डों को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि पहली बार भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान की सीमा के अंदर स्थित आतंकी संगठनों के हेडक्वार्टर को ध्वस्त कर दिया।

    भारत की जनता की ओर से करारे जवाब के रूप में प्रधानमंत्री मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति से लिए गए निर्णय, हमारी एजेंसियों की सटीक सूचना और सेना के अद्भुत साहस और अचूक मारक क्षमता के कारण सैकड़ों की संख्या में आतंकी मारे गए।भारत ने आतंकियों पर हमला किया था लेकिन पाकिस्तान ने इसे खुद पर हमला माना और पूरी दुनिया के सामने सच आ गया कि पाकिस्तान आतंकियों को पनाह दे रहा है।

    उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के एक भी सैन्य या नागरिक संस्थान पर हमला नहीं किया। भारतीय सेनाओं ने बेहद सटीक तरीके से संयम बरतते हुए पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी अड्डों को तहस नहस कर दिया। उन्होंने कहा कि भारत द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकी अड्डो पर किए गए हमलों के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भारत में जम्मू कश्मीर में रिहायशी इलाकों में गोलीबारी की और जिसका सबसे ज़्यादा नुकसान पुंछ में हुआ।

    उन्होंने गोलाबारी से प्रभावितों के लिए जल्द ही एक राहत पैकेज जारी करने का विश्वास दिलाते हुए कहा कि पाकिस्तान ने पुंछ के साथ-साथ सभी रिहायशी इलाकों, मंदिरों, गुरुद्वारों और मदरसों पर भी गोलीबारी की। आज पूरी दुनिया पाकिस्तान द्वारा नागरिकों पर किए गए हमले की घोर निंदा कर रही है।

    उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान ने हमारे रिहायशी इलाकों और निहत्थे नागरिकों पर हमला किया तब भारतीय सेना ने उनके नौ एयरबेस औऱ मारकक्षमता को क्षतिग्रस्त कर उसे घुटनाें के बल समझौते के लिए खड़ा कर दिया।

    उन्होंनेकहा कि इस दौरान पूरा जम्मू कश्मीर प्रशासन हर पल जनता के साथ खड़ा था। प्रशासन ने तत्काल हज़ारों लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का प्रयास किया और निश्चित रूप से इससे हमारी क्षति बहुत कम हुई। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में जम्मू कश्मीर के विकास की जो गति शुरू हुई, वह जारी रहेगी।

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सत्ता संभालते ही जम्मू कश्मीर में बंकर बनाने का निर्णय लिया था और हमारे सीमांत क्षेत्रों में लगभग 9500 से अधिक बंकर बनाए गए जिससे हमारे नागरिकों की जान बचाने में बहुत मदद मिली। गृह मंत्री ने कहा कि भारत सरकार और अधिक बंकर बनाएगी जिससे आपदा के समय हमारे नागरिकों को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि भारत सरकार जम्मू और कश्मीर के नागरिकों के साथ चट्टान की तरह खड़ी है।

    गृहमंत्री ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम ने पूरी दुनिया को बता दिया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतअपनी सेना, नागरिकों और सीमा पर किसी भी प्रकार का आक्रमण सहन नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सेनाएं और सुरक्षाबल हर हमले का जवाब देने में पूरी तरह से सक्षम हैं। प्रधानमंत्री ने स्पश्ट कर दिया है आतंक और बातचीत, आतंक और व्यापार, एक साथ नहीं चल सकते। खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते।