जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वक्फ कानून पर बवाल, आपस में भिड़ गए विधायक; स्थगित हुई कार्यवाही
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वक्फ बिल (Waqf Bill) पर स्थगन प्रस्ताव को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने जोरदार हंगामा किया। स्पीकर से कार्यवाही रोकने की मांग की गई लेकिन अनुमति नहीं मिली। आरोप-प्रत्यारोप के बीच नारेबाजी हुई। स्पीकर ने संसद में पारित कानून पर बहस से इनकार करते हुए सदन की कार्यवाही को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया।

जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू-कश्मीर विधानसभा (Jammu Kashmir Assembly) में मंगलवार वक्फ बिल (Waqf Bill) पर स्थगन प्रस्ताव लाने की मांग को लेकर हंगामा शुरू हो गया। नेशनल कांफ्रेंस के अल्ताफ अहमद कालू ने स्पीकर को कार्यवाही रोकने और उनके स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की मांग की। बवाल के बीच कई विधायक आपस मे भिड़ गए।
विधायकों ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप प्रत्यारोप
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अब्दुल मजीद, एहसान परदेसी और शेख रशीद वेल में पहुंच गए। नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने सज्जाद गनी लोगों को जब भाजपा का साथी होने का ताना दिया। सज्जाद लोन ने भी जवाब में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की किरेन रिजिजू से मुलाकात और ट्यूलिप गार्डन की सैर हवाला देते हुए कहा कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस तो दोगली है।
स्पीकर ने स्थगित की कार्यवाही
स्पीकर ने कहा जो संसद में कानून बन चुका है उसे पर यह यहां आप नहीं बदल सकते। इसलिए मैं इस पर बहस की अनुमति नहीं दूंगा। नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने वक्फ बिल हाय-हाय की नारेबाजी करनी शुरू कर दी। स्पीकर अब्दुल रहीम राथर ने सदन की कार्यवाही को आधा घंटा के लिए स्थगित किया।
#WATCH | Jammu: Ruckus ensues in the J&K Assembly. PDP has submitted a fresh resolution in the House urging the Central Government to repeal #WaqfAmendmentAct.
— ANI (@ANI) April 8, 2025
House adjourned for 30 minutes following the ruckus. pic.twitter.com/32Y85RhwCJ
वहीद पारा ने कही ये बात
पीडीपी विधायक वहीद पारा ने कहा कि कल के हंगामे के बाद आज हमने सदन में एक प्रस्ताव पेश किया है। यह वक्फ बिल में लाए गए संशोधनों के खिलाफ है। यह हमारे धर्म, हमारी मस्जिदों, हमारी दरगाहों और कब्रिस्तानों का मामला है। यहां एक मुस्लिम सीएम है जो बिल पेश करने वाले किरेन रिजिजू के लिए लाल कालीन बिछा रहा था। यह सरकार भाजपा के लिए और उनके एजेंडे पर काम कर रही है।
#WATCH | Jammu, J&K: PDP MLA Waheed Para says, "We had a brought a resolution in the House today after the ruckus yesterday. This is against the amendments brought in the Waqf Bill. This is a matter of our religion, of our mosques, of our dargahs and cemeteries. There is a Muslim… pic.twitter.com/zsrjHonPQ8
— ANI (@ANI) April 8, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।