Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Vs Bharat की बहस पर भड़के नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला, कहा- 'हिम्मत है तो नाम बदल कर दिखाएं'

    जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने भारत बनाम इंडिया (India Vs Bharat) पर जारी बहस को लेकर कहा कि अगर केंद्र सरकार में हिम्मत है तो वो देश का नाम बदल कर भारत करके दिखाएं। पीएम मोदी अगर इंडिया शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो न करें लेकिन वो इसे संविधान से नहीं हटा सकते है।

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Fri, 08 Sep 2023 02:28 PM (IST)
    Hero Image
    India Vs Bharat की बहस पर बोले जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला (फाइल फोटो)।

    जम्मू, (पीटीआई): नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने शुक्रवार को भारत और इंडिया नाम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार में हिम्मत है तो वह देश का नाम बदलकर भारत करने का मुद्दा संसद में लाए। पीएम मोदी इंडिया न बोले लेकिन, संविधान से इसे नहीं हटा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार इंडिया को हटा सकती है और देश का नाम भारत कर सकती है, ये कोई साधारण मामला नहीं है। इसे कोई नहीं बदल सकता। क्या उनके पास संसद में दो-तिहाई बहुमत है? यदि उनके पास है, तो उन्हें इसे बदलने दें।

    संविधान में लिखे गए दोनों नाम

    उन्होंने आगे कहा कि उन्हें देश के संविधान को बदलना होगा। अगर उनमें ऐसा करने की हिम्मत है तो उन्हें इसे लाने दीजिए। हम देखेंगे कि इस पर उनका समर्थन कौन करता है। दोनों नाम संविधान में लिखे गए हैं और इंडिया को संविधान से हटाया नहीं जा सकता।

    इंडिया न बोलें मोदी, लेकिन संविधान से नहीं हटा सकते: उमर अब्दुल्ला

    नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि संविधान में लिखा है कि इंडिया दैट इज भारत, जो राज्यों का एक संघ है। इसमें दोनों के नाम हैं। लोग इसे इंडिया कहें, भारत कहें या हिंदुस्तान कहें, यह उनका अधिकार है। अगर (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी साहब इंडिया नाम का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो न करें, लेकिन वह इसे संविधान से नहीं हटा सकते।

    दिल्ली के मेकओवर से होगा नागरिकों को फायदा

    नई दिल्ली में चल रही जी20 बैठक के बारे में पूछे जाने पर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अन्य देशों ने भी ऐसी बैठकों की मेजबानी की है और भारत की बारी के बाद अन्य सदस्य भी इसकी मेजबानी करेंगे। वे (जी20 सदस्य देशों के प्रमुख) आए हैं, वे दिल्ली का एक छोटा सा कोना देखेंगे और लौट जाएंगे। मैंने जो पढ़ा है कि दिल्ली के मेकओवर पर करीब 4,200 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं। कम से कम दिल्ली के नागरिकों को इससे फायदा होगा।

    आखिर क्यों शुरू हुआ इंडिया और भारत पर बहस का मामला?

    जी 20 समिट में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से भेजे गए डिनर निमंत्रण पत्र में उनका पद प्रेसीडेंट ऑफ भारत लिखे जाने के बाद विवाद शुरू हो गया। विपक्ष ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी देश का नाम इंडिया बदलकर भारत करने की योजना बना रहा है।

    ये भी पढ़ें: फिर तूल पकड़ रहा सरोर टोल प्लाजा मुद्दा, ट्रांसपोर्टर बनाएंगे आंदोलन की रणनीति; प्रशासन ने नहीं किया को फैसला